Anupama Spoiler Alert: अनुपमा करेगी बेहोशी का नाटक, मेघा के घर में यूं आध्या को ढूंढेगी अनु
4 months ago | 31 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी लीप के बाद काफी दिलचस्प हो गई है। कई गुत्थियां हैं जिन्हें सुलझता देखने के लिए हर फैंस एक्साइटेड है। एक तरफ जहां अनुज कपाड़िया की प्रॉपर्टी उसके भाई-भाभी ने छीन ली है वहीं दूसरी तरफ आध्या को उसकी नई मां ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। अनुपमा ने वादा किया है कि अपने पति को उसकी बेटी लाकर देगी, लेकिन यह सफर उसके लिए आसान नहीं होने वाला है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जन्माष्टमी पर महासंगम होगा और अनुपमा अनुज को उसकी बेटी से मिलवाएगी, लेकिन यह कैसे होगा? इस सवाल का जवाब अपकमिंग एपिसोड में आपको मिलेगा।
अनुपमा को ऐसे मिलेगी मेघा के घर में एंट्री
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मेघा के यहां से खाने का ऑर्डर आएगा और अनुज जब खाना डिलीवर करके आएगा तो उनके यहां से कुछ पैसे एक्स्ट्रा आ जाएंगे। अनुपमा ये 30 रुपये जाकर लौटाने का फैसला करेगी। उसे लगातार यह अहसास होता रहा है कि मेघा कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है, इसलिए वो इस बार पैसे लौटाने जाएगी तो क्रॉस चेक करने का फैसला लेगी कि माजरा क्या है। अनुपमा जाकर मेघा और उसके पति से कहेगी कि उसके पास ये 30 रुपये ज्यादा आ गए हैं और उसका ईमान इन्हें लेने की गवाही नहीं देता
बेहोशी का नाटक करके करेगी पड़ताल
मेघा और कॉलेज डीन ये पैसे ले लेंगे लेकिन फिर जाते वक्त अनुपमा को अहसास होगा कि उसकी बेटी आसपास है। अनुपमा यह ध्यान में रखते हुए कि मेघा कुछ छिपा रही है, बेहोशी का नाटक करेगी। मेडिकल कॉलेज का डीन और उसकी पत्नी अनुपमा को घर के भीतर ले आएंगे और उसे आराम करने को कहेंगे। वो उसे पानी पिलाएंगे और फिर कहेंगे कि अगर उसे ठीक नहीं लग रहा है तो उसे कुछ आराम करना चाहिए। अनुपमा हॉस्पिटल नहीं जाने की बात कहेगी और फिर बेडरूम के पास अपना फोन गिरा देगी।
सही मौके पर सिचुएशन संभालेगी आध्या
अनुपमा फोन उठाने के बहाने झुकेगी तो अनुपमा को दरवाजे के पीछे से झांकता पाएगी। अपनी बेटी को यूं बंधक बना देखकर अनुपमा सन्ना रह जाएगी, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कहे, आध्या उसे चुप रहने का इशारा करेगी। मुंह पर उंगली रखकर आध्या को चुप रहने का इशारा करते देखकर अनुपमा समझ जाएगी कि यहां पर कुछ भी गलत कदम उठाने से मामला बिगड़ सकता है। लेकिन अब सवाल यह है कि अनुपमा अपनी बेटी को उस कैद से कैसे छुड़ाएगी। शो से जुड़े अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: TMKOC के गुरुचरण और जेनिफर को एक साथ देख फैंस हुए खुश, कहा- ये शो में आ गए तो TRP बढ़ जाएगी लेकिन असित मोदी... #