Anupama Spoiler Alert: लौटेगी अनुज कपाड़िया की याद्दाश्त, अनुपमा से मांगेगा मदद की भीख
5 months ago | 34 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया इतने वक्त बाद पहली बार अनुपमा के सामने खड़ा होगा। अपने अनुज को इस हाल में देखकर अनुपमा के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। मंदिर के पुजारियों से लेकर शाह परिवार के लोगों तक सभी को पता चलेगा कि जिसे वो इतने वक्त से भिखारी समझ रहे थे वो असल में बिजनेस टायकून अनुज कपाड़िया है। अनुपमा को देखकर अनुज वहां से भाग जाएगा और वनराज, तपिश, काव्या और अनु सभी लोग अनुज की तलाश में लग जाएंगे।
अभी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी
अनुज मिलेगा भी तो वह अनुपमा को पहचानेगा नहीं, उलटा उससे डरने लगेगा। अनुपमा सीरियल में पिछले लीप के बाद से कहानी पूरी तरह बदल चुकी है और अब कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं। उदाहरण के लिए- अनुज की यह हालत कैसे हुई? उसकी बेटी आध्या कहां है? अनुपमा से अनुज को नफरत क्यों हो गई है? अनुज कपाड़िया के बिजनेस का क्या हुआ? इसी तरह के ढेरों सवालों के जवाब धीरे-धीरे करके अब दर्शकों के सामने आएंगे और शुरुआत होगी अपकमिंग प्रोमो वीडियो के साथ।
लौटेगी अनुज की याद्दाश्त, मांगेगा मदद
मेकर्स ने नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया है कि अगली सुबह जब अनुपमा की आंख खुलेगी तो वह अनुज कपाड़िया को अपने सामने खड़ा पाएगी। अनुपमा दौड़ कर अनुज कपाड़िया को गले लगा लेगी और अनुज भी अपनी अनु को बाहों में भर लेगा। वह अनुपमा से कहेगा कि मुझे छोड़कर मत जाना अनु, मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है। मुझे तुम्हारी जरूरत है। अनुपमा भी अब अनुज को कभी छोड़कर नहीं जाने का वादा करेगी। लेकिन सवाल यह है कि आखिर अनुज क्यों अनुपमा से मदद मांग रहा है।
अनुपमा करेगी बेटी आध्या की तलाश
फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा ही अब छोटी को ढूंढने में अनुज की मदद करेगी और क्योंकि उसकी बेटी अचानक यूं उसे छोड़कर चली गई, इसी वजह से अनुज का यह हाल हुआ है। लेकिन क्या अनुपमा आश्रम की जिम्मेदारियों को संभालने के साथ-साथ अब अपनी बेटी की तलाश की जिम्मेदारी भी उठा पाएगी? इसके अलावा एक सवाल यह भी है कि अमेरिका में यशदीप के रेस्त्रां और वहां उसके दोस्तों वाले ट्रैक का क्या हुआ? बहुत से सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: जब आमिर खान से दोस्ती ही रखनी थी तो क्यों लिया तलाक…किरण राव बोलीं, पेरेंट्स भी पूछते हैं ये सवाल
#