Anupama Spoiler Alert: अनुज की वजह से टलेगा बड़ा हादसा, ऐसी होगी अनुपमा से फिर मुलाकात
5 months ago | 46 Views
Anupama Spoiler Alert: टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। मेकर्स पिछले काफी वक्त से अनुज और अनुपमा के आमने-सामने आने को लेकर सस्पेंस बना रहे हैं, लेकिन फाइनली रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ढूंढते हुए अनुज कपाड़िया के करीब पहुंच जाएगी। अनुज उसके सामने ही खड़ा होगा लेकिन क्या दोनों की बात हो पाएगी? इस सवाल का जवाब आपको नए प्रोमो वीडियो में दिया गया है। दरअसल अनुज और अनुपमा का सामना बहुत नाटकीय अंदाज में होगा।
बहुत नाटकीय होगी दोनों की मुलाकात
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया जब एक दूसरे से मिलने वाले होंगे तभी उधर नंदिता मंदिर की तरफ बढ़ रही होगी। क्योंकि रास्ते पर फिसलन होगी तो उसका पांव फिसल जाएगा और बच्चा उसके हाथ से छूट जाएगा। अनुपमा और अनुज जब देखेंगे कि बच्चा नंदिता के हाथ से छूटकर हवा में उछल गया है तो दोनों उसे थामने के लिए दौड़ेंगे। फुर्ती दिखाते हुए अनुज कपाड़िया बच्चे को थाम लेगा और तब अनुपमा और अनुज पहली बार इतने वक्त के बाद आमने-सामने खड़े होंगे। लेकिन इससे कहानी में क्या ट्विस्ट आएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।
अनुज को हो चुकी है अनुपमा से नफरत
क्योंकि अनुपमा सीरियल के पिछले प्रोमो वीडियो में दिखाया गया था कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया जब आमने सामने होंगे तो अनुपमा अपने एक्स हसबैंड का चेहरा छूने की कोशिश करेगी लेकिन अनुज उसका हाथ हटा देगा और वहां से चला जाएगा। माना जा रहा है कि अपने रिश्ते को लेकर अनुपमा के बार-बार तमाशा करने की वजह से अनुज आज सब कुछ खो चुका है और अब उसे अनुपमा से नफरत हो गई है। अब अनुज कपाड़िया के पास ना तो उसकी बेटी है, ना बिजनेस और इत्तेफाक से अनुपमा भी नहीं है।
सीरियल में जोड़े गए हैं ये कुछ नए किरदार
लेकिन क्या वाकई अनुज कपाड़िया को अनुपमा से नफरत हो चुकी है? इस सवाल का जवाब दर्शकों को एपिसोड की रिलीज के बाद मिलेगा। बता दें की रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में पिछले लीप के बाद से लेकर अभी तक चीजें काफी बदल चुकी हैं। एक तरफ जहां कई किरदारों को हटाया जा चुका है वहीं दूसरी तरफ कुछ नए किरदार भी लाए गए हैं। इंदिरा, नंदिता, बाला शेट्टी और सागर जैसे कई किरदारों को कहानी में जोड़ा गया है।
#