Anupama Spoiler: आध्या ने अब प्रिया कर लिया अपना नाम, अनुपमा को मंदिर में मिलेगी उनकी बेटी

Anupama Spoiler: आध्या ने अब प्रिया कर लिया अपना नाम, अनुपमा को मंदिर में मिलेगी उनकी बेटी

4 months ago | 24 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। देविका की कोशिशें और अनुज अनुपमा की प्रार्थनाएं रंग लाएंगी। लेकिन साथ ही साथ मिलेगा एक ऐसा शॉक जो सिर्फ अनुज और अनुपमा ही नहीं बल्कि दर्शकों के भी होश उड़ा देगा। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आश्रम और अनुज कपाड़िया दोनों के लिए गुड न्यूज आएगी। अनुपमा को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा जिसके जरिए उन्हें उम्मीद है कि वो आशा भवन का प्रॉपर्टी टैक्स चुका सकती है।

अनुज-अनुपमा साथ में जाएंगे मंदिर

अनुज कपाड़िया भी बहुत खुश होगा कि देविका ने आध्या के बारे में यह पता कर लिया है कि अपने नए माता-पिता के साथ आध्या भागकर अहमदाबाद में ही आई है। अनुज कपाड़िया और अनुपमा दोनों ही भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए कान्हा जी के मंदिर जाएंगे। अनुपमा जहां नए कॉन्ट्रैक्ट के कागज भगवान के चरणों में रखेगी वहीं अनुज वो कागज रखेगा जिस पर उसने ढेरों बार आध्या का नाम लिख रखा है। दोनों ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। पूजा के दौरान अनुपमा पुराना वक्त याद करके खुश होगी।

प्रार्थना के दौरान मिलेगी बेटी आध्या

अनुपमा परिक्रमा के दौरान भगवान से कहेगी कि इसी मंदिर में आपने मुझे मेरे अनुज से फिर से मिलवाया था। एक कृपा और कर दीजिए कान्हा जी, हमारी आध्या को भी मिला दीजिए। अनुज कपाड़िया और अनुपमा जब भगवान के प्रार्थना कर रहे होंगे और हाथ जोड़कर उनका ध्यान कर रहे होंगे तभी अचानक दोनों को अहसास होगा कि उनकी बेटी आध्या उनके पास ही है। अनुज और अनुपमा पलटकर देखेंगे तो उन्हें कुछ ऐसा नजर आएगा कि दोनों के पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

आध्या ने फिर से बदल लिया नाम

आध्या किसी औरत के साथ है और वो लेडी आध्या को प्रिया कहकर संबोधित करेगी। वो औरत कहेगी- प्रिया बेटा... यह सुनकर अनुज और अनुपमा के होश उड़ जाएंगे। क्योंकि उनकी बच्ची उनके सामने ही खड़ी है लेकिन कोई उसे प्रिया कहकर बुला रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या यह डबल रोल वाला ट्विस्ट है या फिर आध्या ने वाकई अपना नाम फिर से बदल लिया है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर यह सीरियिल टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप 3 में अपनी जगह बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: लवकेश कटारिया ने शिवानी के घर जाकर क्यों दिया इतना महंगा गिफ्ट, बोले- जब बिग बॉस के घर में थे तब…

#     

trending

View More