Anupama: अब यूट्यूब पर आएंगे अनुपमा के फुल एपिसोड? रुपाली गांगुली की पोस्ट ने मचाई हलचल
5 months ago | 34 Views
टीवी एक्टर रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा पिछले कई सालों से लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। दर्शक पूरे हफ्ते स्टार प्लस पर रात 10 बजे शो का नया एपिसोड देख पाते हैं और इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी रोज शो का नया एपिसोड जारी किया जाता है। लेकिन इसके अलावा अब राजन शाही प्रोडक्शन की टीम अब दर्शकों के लिए कुछ नया और कुछ खास लेकर आ रही है। रुपाली गांगुली ने एक पोस्ट करके फैंस को इस बारे में हिंट दिया है।
रुपाली गांगुली की नई पोस्ट ने मचा दी हलचल
रुपाली गांगुली ने एक पोस्ट किया है जिसमें पहली तस्वीर में गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया), रुपाली गांगुली (अनुपमा) और सुधांशु पांडे (वनराज शाह) एक साथ नजर आ रहे हैं। इसी पोस्ट की अगली स्लाइड में पूरा क्रू नजर आ रहा है लेकिन साथ ही गौरव, रुपाली और सुधांशु के बीच एक लड़की बैठी नजर आ रही है। क्या यह लड़की शो की कास्ट का हिस्सा बनने जा रही है या फिर क्रू में ही किसी को तीनों के साथ बिठाया गया है? इस सवाल का जवाब तस्वीरों को देखकर तो साफ नहीं हो रहा।
पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में लोग पूछने लगे ये सवाल
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि पहला पार्ट अगले हफ्ते आ रहा है। तारीख (24 जुलाई) सेव कर लीजिए। सिर्फ डायरेक्टर्स कट पर। अब दर्शकों के दिमाग में पहला सवाल यही आ रहा है कि क्या अब वो अनुपमा सीरियल को यूट्यूब पर भी देख पाएंगे? एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा, "क्या आप लोग यूट्यूब पर आने जा रहे हैं?" वहीं एक फॉलोअर ने लिखा- इस ग्रुप को यूट्यूब पर देखने के लिए अब इंतजार नहीं हो पा रहा। एक फॉलोअर ने लिखा- गौरव सर के बिना कोई मजा नहीं। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने पोस्ट पर किए हैं।
क्या यूट्यूब पर आने जा रहा है अनुपमा सीरियल?
अगर आप भी इसी उधेड़बुन में लगे हैं कि पोस्ट का क्या मतलब है और अगर यह सोच रहे हैं कि क्या अनुपमा सीरियल यूट्यूब पर आने जा रहा है तो आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। असल में अनुपमा सीरियल की स्टार कास्ट Directors Kut Productions नाम के यूट्यूब चैनल पर आने जा रही है। इस ऑफ स्क्रीन शो में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे आपस में गेम्स खेलेंगे और ढेर सारे गॉसिप्स करेंगे। दर्शक इस शो को काफी एन्जॉय करने वाले हैं। लेकिन क्या इसमें उन सवालों के भी जवाब मिलेंगे जो लीप को लेकर दर्शकों को जेहन में हैं?
ये भी पढ़ें: allu arjun और pushpa 2 के डायरेक्टर के बीच हुई खटपट? प्लेन का वीडियो वायरल होते ही होने लगी ऐसी चर्चा
#