Anupama: क्या पापा बनने जा रहे हैं गौरव खन्ना? पत्नी बोलीं- वो तो बच्चे चाहते हैं लेकिन मैं...
4 months ago | 32 Views
टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने बताया कि उनका और उनके पति का फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या सोचना है। अनुपमा सीरियल की टीआरपी में रुपाली गांगुली के साथ-साथ गौरव खन्ना का भी काफी अहम योगदान है। सोशल मीडिया पर आए दिन गौरव खन्ना ट्रेंड करते रहते हैं और उनके किरदार की वजह से घर-घर में लोग उन्हें अनुज कपाड़िया के नाम से ही जानते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले गौरव खन्ना की पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस काफी इंट्रेस्टेड रहते हैं।
ऑलरेडी एक बड़े बच्चे को पाल रही हूं
कपल की शादी को 8 साल हो चुके हैं और इंटरनेट पर कुछ वक्त से ऐसी खबरें उड़ रही थीं कि गौरव-आकांक्षा बेबी प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं। आकांक्षा चमोला ने इस बारे में जवाब देते हुए कहा कि वह ऑलरेडी एक बड़े बच्चे (गौरव खन्ना) की देखभाल कर रही हैं जो कि आसान नहीं है। आकांक्षा ने कहा कि चीजें बहुत बदल चुकी हैं और आज की तारीख में औरतें भी मर्दों की तरह काम कर रही हैं। बेबी प्लानिंग के बारे में आकांक्षा ने जवाब दिया कि वह और गौरव एक कंप्लीट फैमिली हैं।
गौरव बच्चे चाहते हैं, लेकिन मैं तैयार नहीं
एक्ट्रेस ने कहा कि वो और गौरव मिलकर कुत्ते और बिल्लियों का ख्याल रखते हैं। क्या गौरव खन्ना को बच्चे पसंद हैं और वह बच्चा चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में आकांक्षा ने कहा कि गौरव चाहते हैं कि हमारे बच्चे हों लेकिन मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं। आकांक्षा ने कहा कि गौरव उनके फैसले की कद्र करते हैं और उन्होंने आज तक मुझे इस बात के लिए कभी फोर्स नहीं किया कि हम फैमिली बढ़ाएं।
कुछ हफ्तों के लिए शो में आए थे अनुज
बता दें कि अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की एंट्री गेम चेन्जिंग मोमेंट रही। गौरव खन्ना को यह किरदार निभाने के लिए बस कुछ ही हफ्तों के लिए लाया गया था, लेकिन उनकी वजह से टीआरपी में इतना जबरदस्त उछाल आया कि फाइनली मेकर्स ने उन्हें शो में बनाए रखने का फैसला किया। गौरव खन्ना कई सालों से इस शो का हिस्सा बने हुए हैं और इस बीच उनके लुक पर काफी काम किया गया है। अनुज कपाड़िया के किरदार को अभी तक कई बार बदला जा चुका है।
ये भी पढ़ें: दिया मिर्जा के कंधे पर हाथ रखने से पहले अनुभव सिन्हा ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख लोग बोले- हर आदमी...
#