Anupama: क्या 'काव्या' ने छोड़ दिया अनुपमा सीरियल? लीप के बाद मदालसा शर्मा क्यों हैं शो से गायब
5 months ago | 33 Views
टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाली टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद से काव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा नजर नहीं आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या लीप के बाद मेकर्स ने काव्या का किरदार खत्म कर दिया है? क्या मदालसा शर्मा अब शो में नजर नहीं आएंगी? रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में मदालसा शर्मा की गैरमौजूदगी को यह कहकर जस्टिफाई किया गया है कि मॉडलिंग के काम के सिलसिले में काव्या अमेरिका चली गई है लेकिन अपनी बेटी माही को वनराज शाह के पास ही छोड़ गई है।
क्या काव्या ने छोड़ दिया अनुपमा शो?
अब सवाल यह उठता है कि क्या वाकई मदालसा शर्मा ने टीवी का नंबर वन सीरियल छोड़ दिया है? दरअसल मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं। अनुपमा सीरियल में लीप के बाद से ही मदालसा शर्मा लगातार अपनी वैकेशन और ट्रिप की तस्वीरें डालती रही हैं। मदालसा कभी बारिश में मस्ती करते तो कभी अपनी मां के साथ लजीज खाना खाते हुए, तो कभी खूबसूरत लोकेशन पर तस्वीरें खिंचवाती नजर आई हैं।
भारत में नहीं हैं अनुपमा शो की काव्या?
मदालसा शर्मा ने एक पोस्ट में अपनी कुछ तस्वीरें डाली हैं जिनमें वो हेवी जैकेट और स्कार्फ के साथ-साथ कानों को भी ढंकें नजर आ रही हैं। इस फोटो के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि मदालसा शर्मा इंडिया में नहीं हैं। फैन थ्योरीज की मानें तो मदालसा शर्मा काम से ब्रेक लेकर कुछ वक्त के लिए बाहर गई हुई हैं। लगातार सातों दिन प्रसारित होने वाले इस सीरियल से ब्रेक लेने का कलाकारों को कम ही मौका मिलता है। ऐसे में माना जा रहा है कि लीप को मौका बनाकर मदालसा कुछ वक्त के लिए गायब हो गई हैं।
बापूजी ने भी लिया था शूटिंग से लंबा ब्रेक
इससे पहले बापूजी भी कुछ वक्त के लिए शो से गायब हो गए थे। तब सीरियल में यह दिखाया गया था कि बापूजी और लीला बा तीर्थ पर गए हुए हैं। लेकिन फिर बाद में वो वापस आ गए थे। बात करें मदालसा शर्मा की पोस्ट की तो बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में उनसे पूछा है कि क्या उन्होंने शो छोड़ दिया है? लेकिन इनमें से किसी भी कमेंट पर मदालसा शर्मा का कोई जवाब नहीं आया है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही शो में फिर से वापसी करेंगी। लेकिन कब? इस सवाल का जवाब तो मदालसा ही दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें: अंगूर खट्टे हैं? एविक्शन के बाद दीपक चौरसिया बोले- यह जवान पीढ़ी के लिए है, हम जैसे लोग तो...
#