Anupama : अनुपमा ने फिर शाह परिवार का दिया साथ, आध्या के मन में आई नफरत

Anupama : अनुपमा ने फिर शाह परिवार का दिया साथ, आध्या के मन में आई नफरत

2 months ago | 5 Views

एपिसोड की शुरुआत होती है अनुपमा और अनुज से। अनुपमा देखती है कि लॉकेट टूट गया। इस पर अनुज कहता है कोई बात नहीं, लॉकेट ही है बस तुम ठीक हो ये जरूरा है। इसके बाद दोनों आश्रम जाते हैं और वहां सबको मिठाई बांटती है। अनुज कहता है कि हमारा आइडिया प्रमोटर्स को पसंद आ गया है। अनुपमा कहती है कि वो लोग हमारे लिए इन्वेस्टर्स से बात करेंगे और अगर ऐसा हो गया तो अनु की रसोई बड़ा ब्रांड बन जाएगा। सब अनुपमा को बधाई देते हैं। आध्या कहती है कि मम्मी देखो जबसे आपने पॉप्स को हां कहा है तबसे सब सही हुआ है।

तोषू का फिर घिनौना प्लान

वहीं पाखी, डिम्पी और तोषू सब कोने में उन्हें देखकर जलते हैं। तोषू वहीं एक बड़ा गेम प्लान की तैयारी कर रहा है। वह कहता है कि एक बार आशा भवन बिकवाना चाहता है। अनुपमा के मन में कुछ गलत बात आ रही है। आध्या फिर अनुपमा को गरबा करने को बोलती है। तोषू वहीं किसी से फोन पर बात करता है और कहता है कि मैंने बात कर ली है, मेरा 5 प्रतिशत पक्का है न। तभी पाखी वहां आ जाती है तो तोषू सोचता है कि अगर इसे बता दूंगा तो ये भी अपना हिस्सा मांगेगी।

डिम्पी और आध्या की लड़ाई

सभी गरबा के लिए तैयार होते हैं तभी डिम्पी और आध्या देखते हैं कि दोनों के कपड़े एक-जैसे हैं। दोनों फिर लड़ने लगते हैं। काव्या दोनों को चुप करवा देती है। अनुपमा और अनुज फिर आते हैं। अनुपमा को देखकर एक बार फिर अनुज अपना दिल हार जाता है। दोनों गरबा करते हैं। लेकिन फिर आध्या और डिम्पी के बीच डांडिया करते हुए लड़ाई हो जाती है। आध्या फिर बताती है कि डिम्पी, जानबूजकर नंदिता को डांडिया से मारती है। इतना ही नहीं वह यह भी बताती है कि डिम्पी, अंश को भी मारती है।

आध्या के मन में फिर शक

अनुज और अनुपमा, आध्या को सॉरी बोलने को बोलते हैं। लेकिन वह बोलती है कि पहले डिम्पी, नंदिता से माफी मांगेगी तब वह सॉरी बोलेगी। अनुपमा जब आध्या को समझाती है तो एक बार फिर आध्या को गुस्सा आ जाता है और वह वहां से चली जाती है। बा फिर कहती है कि बधाई हो हमारा कोई भी त्योहार बिना कलेश के खत्म नहीं हुआ। आध्या फिर कहती है कि मम्मी हमेशा उनका साथ देती है, बचपन से यही देखती आई हूं। मम्मी के लिए मैं जरूरी हूं ही नहीं और पॉप्स के लिए तो हमेशा मम्मी जरूरी हैं।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध के जीवन से अर्शी को बाहर करेगी झनक? बोस हाउस में होगी वापसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More