Anupama 7 August: अनुज पर चलेगा देविका की बातों का जादू, मीनू ने कर दिया शाह निवास में यह ऐलान
4 months ago | 26 Views
टीवी सीरियल अनुपमा में बुधवार को आप देखेंगे कि मीनू ने अनुज के लिए जो कुछ भी किया उसका आश्रम वाले शुक्रिया अदा करेंगे। मीनू इसे अपना फर्ज बताते हुए आगे भी अनुज की मदद करते रहने की बात कहेगी। शाह निवास में वापस पहुंचने पर वनराज और लीला फिर एक बार मीनू को घेरना और अनुपमा को बुरा-भला कहना शुरू कर देंगे। जिसके बाद वो बताएगी जब वो इस घर में रह रही थी तब बच्ची थी लेकिन इतनी भी छोटी नहीं थी कि चीजें समझ ना आती हों। वो कहेगी कि अनुपमा ने हमेशा घर को जोड़कर रखने की कोशिश की है, लेकिन अफसोस वो शाह परिवार के बारे में ऐसा नहीं कह सकती।
शाह निवास में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
लीला के घर की दीवारों को LOC समझकर रहने की बात पर वो कहेगी कि मैं मीनू बाद में हूं और डॉक्टर मीनाक्षी पहले हूं, अनुज मेरे पेशेंट हैं और मैं उनका ख्याल रखना नहीं छोड़ सकती। मीनू को यूं बगावत पर उतरता देख वनराज, पाखी और तोषू कुछ नहीं कहेंगे। इधर आशा भवन में देविका बैठकर अनुज को समझाएगी कि सिर्फ वो ही दर्द से नहीं गुजरा है। देविका जब बताएगी कि आध्या के जाने की वजह अनुपमा नहीं है और बीते 6 महीनों में उसने क्या-क्या झेला है तो अनुज सोच में पड़ जाएगा।
देविका से बात करके बदलेगी अनुज की सोच
देविका के जाने के बाद अनुज सोचेगा कि वाकई उसने अनुपमा के साथ कितना गलत किया है। उसे आध्या का अक्स भी दिखाई पड़ेगा जो उससे कहेगी कि मम्मी को भरोसा है कि मैं जिंदा हूं, लेकिन आपको नहीं है। मैंने आपसे यह उम्मीद नहीं की थी। अनुज फिर से अनुपमा की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। लेकिन उसे बार-बार वो ख्याल खाए जाते हैं जो जाते वक्त उसकी बेटी ने उससे कहे थे। अनुपमा भी यह सोचकर खुश है कि उसके पति को उसकी परवाह होने लगी है और देर सबेर वो लौट आएगा।
इंदिरा बेन को आएगा उनके बेटे का मैसेज
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में एक और ट्विस्ट यह आएगा कि इंदिरा बेन को उसके बेटे का मैसेज आएगा। वह खुशी से झूम उठेगी और सभी को मिठाई खिलाएंगी तो अनुपमा उनसे पूछेगी कि बात क्या है? इस पर इंदिरा उसे बताएंगी कि उनका बेटे लंदन से उन्हें लेने आ रहा है। अनुपमा तब इंदिरा बेन को समझाएगी कि कुछ गड़बड़ है। उन्हें घर से निकालकर फेंकने वाला बेटा अचानक उन्हें लेने क्यों आ रहा है? अनुपमा की इस बात पर इंदिरा बेन खास ध्यान नहीं देंगी। अब देखना होगा कि शो की कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आते हैं।
ये भी पढ़ें: आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद हार्दिक पांड्या को नहीं क्या इन्हें डेट कर रही हैं अनन्या पांडे : रिपोर्ट्स
#