Anupama 6 August: टीटू के खिलाफ लीला के कान भरेगी डिंपल, वनराज ने किया आश्रम तुड़वाने का इंतजाम

Anupama 6 August: टीटू के खिलाफ लीला के कान भरेगी डिंपल, वनराज ने किया आश्रम तुड़वाने का इंतजाम

4 months ago | 34 Views

Anupama 6 August Written Update: अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल और मीनू जब साथ में मंदिर की तरफ जा रहे होंगे तो उन्हें वहां पर अनुज नजर आएगा। पीछा करने पर पता चलेगा कि अनुज अपने हाथ में एक कागज लेकर मंदिर में गया है और उसने वो कागज भगवान के चरणों में रख दिया है। लेकिन इसी बीच हवा चलेगी और वो कागज उड़ जाएगा। अनुज इस कागज को पाने की लिए बौखलाया हुआ सा दौड़ पड़ेगा और तब मीनू उसे डांटेगी। इस दौरान क्योंकि अनुज को चोट भी लग गई होगी तो मीनू उसकी पट्टी करेगी और उसे दवा देगी। अनुज मीनू में अपनी बेटी आध्या की झलक देखने लगेगा।

मीनाक्षी को अपनी आध्या समझ बैठा है अनुज

अनुपमा भी अनुज को तलाश करते हुए वहीं मंदिर में पहुंच जाएगी और देखेगी कि अनुज बहुत ध्यान से मीनू की बात सुन रहा है और जो भी वो कह रही है उसे मान भी रहा है। मीनाक्षी की बातें सुनने के बाद अनुज अपने दिल की बात कहेगा। वह उसे बताएगा कि उसकी बेटी आध्या भी उसे इसी तरह डांटती थी और वह कभी-कभी उठक-बैठक करवाती थी, मैं सब कर लेता था। लेकिन आज देखो वो कहीं चली गई है, वो मेरी बात नहीं मानती है, मेरे बुलाने पर भी नहीं आती है।

वनराज ने किया आश्रम तुड़वाने का इंतजाम

उधर शाह निवास में वनराज शाह मिस्टर विरानी को फोन करके कहेगा कि हार्दिक के कागजों पर साइन करते ही इस आश्रम को तुड़वाना शुरू कर देते हैं, ताकि क्लाइंट को लगे कि काम तेजी से हो रहा है और पैसे ज्यादा लग जाएं। वनराज शाह फिर एक बार घर में लीला बा को डांटेगा लेकिन वो चुपचाप सुन लेगी। लीला अभी भी यही मानती है कि हंसमुख ने अनुपमा के साथ रहने का फैसला करके गलत किया है। उन्हें अपने बच्चों के साथ रहना चाहिए था। मंदिर से जब अनुज मीनू को लेकर आश्रम जा रहा होगा तो लीला देख लेगी और नाराज होगी।

टीटू के खिलाफ लीला के कान भरेगी डिंपल

लीला बा जब अनुज और हंसमुख शाह के बारे में बात कर रही होगी तभी डिंपल वहां आ जाएगी और अपनी तरह से मिर्च मसाला लगाकर सारी निजी बातें लीला को बता देगी। वह कहेगी कि बा अब तपिश बहुत बदल गया है, वो अब पहले जैसा नहीं रहा। लीला कहेगी कि सब दिखता है कि कौन कितना बदला है। इस पर डिंपी कहेगी कि मेरा तो सिर्फ स्वभाव बदला है, लेकिन उसका प्यार ही बदल गया है। यह वही टीटू है जो मेरे लिए इस घर में घरजमाई बनकर आने को तैयार था, उसे मेरी सारी बातें अच्छी लगती थीं, लेकिन अब कहता है कि उसे अपना बच्चा चाहिए और मुंबई चलने को कहता है।

ये भी पढ़ें: चर्चित टॉपलेस सीन पर बोलीं अनु अग्रवाल- डायरेक्टर ने कहा ये नाइट में शूट होगा, मैं शॉक्ड थी…

#     

trending

View More