Anupama 30 July: वनराज ने किया अनुपमा की तबाही का इंतजाम, आश्रम वालों के पांव तले खिसकेगी जमीन

Anupama 30 July: वनराज ने किया अनुपमा की तबाही का इंतजाम, आश्रम वालों के पांव तले खिसकेगी जमीन

4 months ago | 36 Views

Anupama 30 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का आज मंगलवार का एपिसोड शुरू होगा अनुज की दर्द भरी पुकारों के साथ। वो आश्रम के सभी लोगों को दिखाएगा कि कैसे उसके लाख पुकारने पर भी उसकी बेटी अब वापस नहीं आती है। अंदर कमरे में जाकर वह दीवार पर आध्या की तस्वीर बनाएगा जिसे अनुपमा पूरा करेगी। अनुज और अनुपमा दोनों ऊपर वाले से प्रार्थना करेंगे कि उन्हें उनकी बेटी आध्या से मिलवा दें। शाह निवास में तोषू जब किंजल को धमकाने की कोशिश करेगा कि वो मीनू को अनुपमा से मिलवाने की कोशिश ना करे तो दोनों के बीच झगड़ा हो जाएगा।

आशा भवन वालों के पांव तले खिसकेगी जमीन

मीनू और किंजल जब मार्केट जा रही होंगी तभी उन्हें रास्ते में सागर मिलेगा जो कि मीनू का स्टेथोस्कोप वापस करेगा। मीनू की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा कि उसका लकी स्टेथोस्कोप मिल गया है। इधर खुशियां आएंगी और उधर अनुपमा को एक बहुत बुरी खबर मिलेगी। अनुपमा को पता चलेगा कि अब मीनाक्षी ठक्कर इंडिया नहीं आ रही है। ना ही वो आश्रम को डोनेशन देगी। यह सुनते ही अनुपमा के हाथ-पांव फूल जाएंगे। वो ईश्वर से प्रार्थना करेगी कि किसी तरह से इस समस्या का हल निकाल दे।

वनराज ने किया अनुपमा की तबाही का इंतजाम

आशा भवन में सभी लोग परेशान होंगे जब बाहर आश्रम का इंजार्च राजपाल प्रॉपर्टी टैक्स वालों को लेकर आ जाएगा। वहीं पास में खड़ा वनराज शाह इंचार्ज राजपाल को अपने बॉस हार्दिक से बातें करते सुन लेगा और बिना देर किए अपनी शातिर चाल लेकर उसके पास पहुंच जाएगा। वनराज शाह समझ जाएगा कि आशा बहन ने अपने बेटे की घटिया सोच और बुरी नीयत को ध्यान में रखते हुए यह आश्रम उसे नहीं दिया। लेकिन अब हार्दिक किसी तरह इस आश्रम को बेचकर इसके पैसों से ऐश करना चाहता है।

आश्रम बिकवाकर लगाएगा एक तीर से दो निशाने

वनराज शाह कहेगा कि उसके पास एक कमाल की डील है, और अगर राजपाल चाहे तो उसके बॉस को इस आश्रम की बिक्री करवाकर खुश कर सकता है। राजपाल भी इस डील में इंट्रेस्ट दिखाएगा। घर जाकर वनराज शाह मीठा खाने का फैसला करेगा क्योंकि अब उसके हाथ वो तरकीब लग गई है जिसके जरिए वो अनुपमा को अपने घर से उखाड़कर कोसों दूर फेंक सकता है। लेकिन इसी बीच तोषू आकर उसे एक शॉकिंग बात बताएगा कि क्योंकि अब वो अमीर हो गए हैं, तो ऐसे में संभावना है कि वनराज की बहन भी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग ले, ऐसा हुआ तो सबके लिए मुश्किल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: पायल मलिक ने अब अरमान को तलाक देने से किया मना, कहा- मरना पसंद करेंगे, लेकिन… #     

trending

View More