Anupama 3 August: अनुपमा मांगेगी बरखा से इन सवालों का जवाब, अंकुश बताएगा कहां चली गई आध्या
4 months ago | 32 Views
Anupama 2 August 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। फाइनली अनुपमा सच की तलाश में बरखा और अंकुश से मिलने पहुंचेगी और यहां से उसे आध्या की गुमशुदगी और अनुज की हालत के बारे में कई सुराग मिलेंगे। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के 2 अगस्त 2024 के एपिसोड की शुरुआत ही उस सीन से होगी जिसमें अनुपमा को बरखा और अंकुश को नशे में धुत्त पार्टी करते दिखाया गया है।
अनुपमा को देख उड़ जाएंगे सबके होश
अनुपमा को अपने सामने खड़ा देखकर पहले तो बरखा और अंकुश को यकीन नहीं होगा लेकिन फिर जैसे ही उन्हें समझ आएगा कि सचमुच अनुपमा उनके सामने खड़ी है तो दोनों के होश फाख्ता हो जाएंगे। अनुपमा जब कहेगी कि वो अनुज के बारे में पूछने आई है तो बिना कुछ कहे पहले बरखा वॉशरूम का बहाना करके अंकुश को साइड ले जाएगी और इसी बीच अनुपमा की मुलाकात कपाड़िया एम्पायर के एक पुराने और भरोसेमंद कर्मचारी से होगी। वो बताएगा कि कंपनी में सबको बताया गया है कि अनुज सर अमेरिका चले गए हैं और अब वहीं दूसरा काम संभालेंगे।
बरखा-अंकुश बताएंगे कहां गई आध्या?
अनुपमा आगे भी पूछना चाहेगी लेकिन तब तक अंकुश और बरखा लौट आएंगे। अनुपमा जब आध्या और अनुज के बारे में पूछेगी कि दोनों कहां हैं तो अंकुश और बरखा एक मनगढ़ंत कहानी सुना देंगे कि आध्या ने आत्महत्या कर ली है और अनुज भी पता नहीं कहां चला गया है। अनुपमा समझ जाएगी कि दोनों झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि पहले दोनों ने फोन पर कुछ और कहानी सुनाई थी और अब कुछ और कह रहे हैं। इधर वनराज शाह के घर में अनुज की वजह से अलग ही तमाशा खड़ा हो जाएगा।
अनुज को बुरी तरह पीटेगा वनराज शाह
दरअसल अनुज जब बच्चों को शाह हाउस की चारदीवारी में खेलते हुए देखेगा तो उसे लगेगा कि उसकी आध्या खेल रही है। लिहाजा वो ईशानी को गले लगा लेगा और सबके छुड़ाने पर भी उसे नहीं छोड़ेगा। खींचतान में तोषू के चोट लग जाएगी। इसी बीच वनराज आ जाएगा और वो अनुज से ईशानी को छुड़ाकर उसे एक मुक्का मारकर जमीन पर गिरा देगा। अनुपमा तभी वहां आ पहुंचेगी और अनुज को डिफेंड करेगी। वनराज शाह और अनुपमा के बीच जबरदस्त बहस होगी। आगे क्या होगा? जानने के लिए पढ़िए अपकमिंग एपिसोड का स्पॉयलर।
ये भी पढ़ें: Naezy on Munawar: मुनव्वर के राशन वाले रोस्ट पर नेजी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसको कर्मा देख लेगा...
#