Anupama 27 August: अनुपमा के सामने खुलेंगे चौंकाने वाले राज, लीला बनाएगी मीनू पर शादी का दबाव
3 months ago | 29 Views
Anupama 27 August 2024 Written Update: Anupama 27 August 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु यह सोच-सोचकर परेशान होगी कि आखिर उसकी बेटी आध्या मेघा के घर में क्या कर रही है। इधर आध्या के दिमाग में लगातार ढेरों सवाल चल रहे होंगे वहीं दूसरी तरफ आध्या को अब यह उम्मीद है कि उसकी मां उसे यहां से ले जाएगी। उधर मेघा को यह फिक्र है कि कहीं कुछ बुरा ना हो जाए, इसलिए वो अपने पति से जिद करेगी कि वो फार्महाउस चलें, लेकिन वो काम का हवाला देते हुए मना कर देगा।
अनुपमा देगी अनुज को यह गुड न्यूज
अनुपमा जब घर जाकर अनुज को बताएगी कि वह आध्या से मिली तो वह पूछेगा कि अनु उसे साथ में वापस क्यों नहीं लाई। अनुपमा समझाने की कोशिश करेगी लेकिन अनुज झल्लाने लगेगा। वह अपना बर्थडे मनाने से इनकार कर देगा और कहेगा कि अनुपमा झूठ बोलती है और उसे उसकी बातों में बिलकुल यकीन नहीं है। बावजूद अनुज के गुस्से के, अनुपमा तय करेगी कि वो मेघा और डीन के बात करके कोई ना कोई हल निकालेगी और आध्या को उसके पॉप्स से मिलवाकर रहेगी। उधर शाह निवास में वनराज और लीला मीनू के प्यार के दुश्मन बन गए हैं।
मीनू पर शादी का दबाव बनाएगी लीला
लीला अपने बेटे की बात मानते हुए मीनू पर शादी के लिए दबाव बनाएगी। मीनू साफ इनकार कर देगी तो लीला फिर से उस पर दबाव बनाएगी। किंजल बीच में दखल देगी और कहेगी कि मीनू पर शादी के लिए दबाव बनाना बिलकुल गलत है। लीला कहेगी कि मीनू की शादी का फैसला वनराज ने किया है। किंजल तब तो मीनू को बचा लेगी लेकिन लीला उससे कहेगी कि वो कुछ भी करके मीनू को शादी के लिए राजी करे। तोषू और पाखी को उधर शक हो चला है कि किंजल मीनू का सपोर्ट कर रही है।
चोरी से मेघा के घर में घुस जाएगी अनु
अनुपमा फिर एक बार डीन के घर जाकर माहौल का जायजा लेने की कोशिश करेगी। उसे पता चलेगा कि मेघा और डीन आध्या को घर पर अकेला छोड़कर कहीं गए हैं। अनुपमा किसी तरह मेघा के घर में घुस जाएगी और वहां पर मेघा और आध्या की तस्वीर देखकर हैरान होगी। इधर मीनू जाकर सागर को बताएगी कि कैसे उसके परिवार वाले उसकी शादी की बात चला रहे हैं। सागर दिखावा करेगा कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बाद में अकेले में रोएगा। उधर मीनू का भी दिल टूट जाएगा और वह किसी और से शादी के लिए राजी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती से बोले आमिर खान, सुशांत की मौत के बाद लोग आपको गलत समझते हैं क्योंकि…
#