Anupama 25 August: अनुपमा की बेटी ने चली गजब की चाल, मां तक पहुंचा दिया अपना यह SOS मैसेज
4 months ago | 29 Views
Anupama 25 August 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या बहाने से फोन लेकर उसी ठेले से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करेगी जिसे अनुपमा चलाती है। अनुपमा और अनुज कपाड़िया पहले तो खाना नहीं डिलीवर करने के बारे में सोचेंगे, लेकिन फिर उन्हें लगेगा कि मेघा ने कहा था की उसकी बेटी भूखी है। अनुज कपाड़िया और अनुपमा साथ में खाना डिलीवर करने जाएंगे। लेकिन मेगा और उसके पति को नहीं पता होगा कि उनकी बेटी ने अनुपमा के ठेले से खाना ऑर्डर किया है।
आध्या ने मां तक पहुंचने के लिए चली यह चाल
अनुपमा को दरवाजे पर खड़ा देखकर मेघा और उसका पति सन्न रह जाएंगे। अनुपमा इधर दरवाजे पर खड़ी होगी और उधर कमरे में आध्या उसी बीट पर डांस करना शुरू कर देगी जिस पर वो अपनी मां के साथ डांस किया करती थी। अनुपमा फौरन समझ जाएगी कि दाल में कुछ काला है। वह मेघा से इस आवाज के बारे में पूछेगी तो वह कह देगी कि पीछे के घर से आ रही है आवाज, लेकिन अनुपमा का दिल बार-बार उससे चीख-चीखकर कर रहा होगा कि उसकी बेटी उसके आसपास ही कहीं है।
अनुपमा को पैसे पकड़ाकर चलता करेगी मेघा
अनुपमा जब और जानने की कोशिश करेगी तो मेघा जल्दबाजी में पैसे पकड़ाकर दरवाजा बंद कर देगी। अनुपमा लौट आएगी लेकिन उसके दिमाग में यही चलता रहेगा कि हो ना हो मेघा के घर में कोई राज तो छिपा है जो उसकी बेटी से जुड़ा है। वह घर आकर नंदिता को यह बात बताएगी। बातों-बातों में वो सारी कड़ियां जोड़ने लगेगी कि कैसे उसे बार-बार उस घर में एक अजीब अहसास होता है और मेघा भी उसे देखकर असहज हो जाती है। वो उस धुन के बारे में भी बताएगी जो मेघा के घर में ही बेडरूम से आ रही थी।
मेघा को लग गई है आध्या की खुशी की भनक
उधर मेघा यह सोच-सोचकर परेशान है कि उसकी बेटी ना जाने क्यों इतनी खुश रहने लगी है। एक वक्त था कि जब वह हमेशा मायूसी भरी तस्वीरें बनाया करती थी, लेकिन अब वो पॉजिटिव डूडल बनाती है। इधर शाह निवास में तोषू और पाखी का एक सुपर फनी सीन दिखाया जाएगा। दोनों बैठकर सोच रहे होंगे कि उन्हें इतना ज्यादा अमीर होता देखकर शायद उन्हें किसी की नजर लग गई है। तभी आजकल उनकी जिंदगी में चीजें खराब होती जा रही हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का अनंत-राधिका की शादी में नहीं जाने पर जवाब, कहा- मैं अवॉइड ही करती हूं...
#