Anupama 23 July: अनुपमा को छोड़कर फिर भागा अनुज! वनराज से बगावत पर उतरेंगे काव्या-तपिश

Anupama 23 July: अनुपमा को छोड़कर फिर भागा अनुज! वनराज से बगावत पर उतरेंगे काव्या-तपिश

5 months ago | 35 Views

Anupama 23 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि साधुओं और शाह परिवार समेत तमाम लोगों के सामने अनुपमा यह साबित करने की कोशिश करेगी कि भिखारी जैसी हालत में घूम रहा यह शख्स उसका पति है। अनुपमा अपने फोन में उस अनुज के साथ अपनी तस्वीरें दिखाएगी जिन्हें देखकर साधु दंग रह जाएंगे। अनुपमा बार-बार यह जिद करेगी कि वो साधु अनुज को उसके साथ ले जाने दें लेकिन कान्हा का रवैया देखकर साधु मना कर देंगे। साधु कहेंगे कि हो सकता है कि यह तुम्हारा पति हो, लेकिन यह तुम्हारे साथ नहीं जाना चाह रहा है। बिना इसकी मर्जी के हम इसे तुम्हारे साथ नहीं भेज सकते।

पारितोष कसेगा अपनी मां पर यह तंज

अनुपमा सड़क पर रोती गिड़गिड़ाती रह जाएगी। उसकी यह हालत देखकर तोषू और वनराज शाह कहेंगे कि रो क्यों रही हो, तुम्हें तो भगवान का शुक्र मनाना चाहिए कि अनुज मिल गया। जिस भी हालत में मिला कम से कम मिला तो सही। आश्रम के लोग अनुपमा को अपने साथ ले जाएंगे, लेकिन उसका ध्यान लगातार अनुज की तरफ ही अटका होगा। बापूजी भी यह सोच-सोचकर परेशान हो रहे होंगे कि उनके जाने के बाद अनुपमा को यहां कौन संभालेगा। बाला और आश्रम के लोग बापूजी को हिम्मत बंधाएंगे।

बगावत पर उतर आएंगे टीटू और काव्या

उधर शाह निवास में यह बहस चल रही होगी कि अनुज की यह हालत कैसे हो गई। वनराज शाह, पाखी और तोषू इसके लिए अनुपमा को दोषी ठहराएंगे लेकिन तपिश और काव्या अनुपमा के सपोर्ट में खड़े रहेंगे। काव्या आश्रम जाने की जिद करेगी ताकि अनुपमा का साथ दे सके, लेकिन तोषू और वनराज उसे रोकेंगे। तपिश और काव्या बगावत पर उतर आएंगे और वनराज के आदेश के खिलाफ जाकर आश्रम में बापूजी और अनुपमा से मिलेंगे। उधर शाह निवास में वनराज शाह लगातार अनुज कपाड़िया की हालत के बारे में सोच रहा है कि कैसे इतना बड़ा बिजनेसमैन रातो रात अर्श से फर्श पर चला आया। वह सोच रहा है कि अनुज के बिजनेस का क्या हुआ।

बाबाओं के आश्रम से भाग जाएगा अनुज

अगली सुबह जब अनुपमा जगेगी तो दौड़कर पहले अनुज को ढूंढने ही जाएगी। रास्ते में वो साधुओं को घूमते देखेगी तो उनसे पूछेगी कि क्या हुआ? पता चलेगा कि कान्हा (अनुज कपाड़िया) खो गया है। अनुपमा घबरा जाएगी और खुद भी अनुज की तलाश में निकल पड़ेगी। रास्ते में अनुपमा को ठोकर लगेगी तो एक हाथ उसकी तरफ बढ़ेगा, यह हाथ अनुज का होगा। अनुपमा को संभालकर अनुज बेहोश हो जाएगा। अनुपमा को पता चलेगा कि अनुज की तबीयत बहुत खराब है, इसलिए वो ठेले पर लिटाकर उसे आश्रम ले आएगी।

ये भी पढ़ें: yrkkh todays episode: दादी-सा के झांसे में आएगी विद्या, रूही के आने से बहुत ज्यादा दुखी होगा अरमान

#     

trending

View More