Anupama 21 July: पाखी की गलती पर लीला को डांटेगा वनराज, आगे बढ़ेगी बाला-इंदिरा की लव स्टोरी
5 months ago | 34 Views
Anupama 21 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें अनुज कपाड़िया को मंदिर में किसी को 'अनु' नाम पुकारते सुनेगा और एकदम से बौखला जाएगा। अनुज के दिमाग में सभी पुरानी बातें आने लगेंगी कि कैसे अनुपमा ने उसे छोड़कर जाने की बात कही थी। उधर अनुपमा को भी अनुज के कहीं पास ही होने का अहसास होगा। वृ्द्धाश्रम में बाला शेट्टी और इंदिरा बेन की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी और बापूजी बाला की मौका देखकर टांग खींचेंगे।
आगे बढ़ेगी बाला-इंदिरा की लव स्टोरी
बाला जब मंदिर चलने के लिए शर्ट पसंद कर रहा होगा तब इंदिरा आकर उसकी मदद करेगी और बाला खुशी से झूम उठेगा। बापूजी भी उसके साथ अपनी खुशी बांटेंगे लेकिन साथ ही उससे यह भी कहेंगे कि वह पता नहीं कब लीला से मिल पाएंगे और अपने दिल की बात कह पाएंगे। इस पर बाला कहेगा कि मंदिर में उन दोनों को मुलाकात का मौका मिलेगा। तब बापूजी कहेंगे कि अब हम मिलते भी हैं तो लीला शिकायतों का पिटारा खोलकर बैठ जाती है। शाह निवास उधर अलग ही तमाशा चल रहा होगा। पाखी जब बदतमीजी कर रही होगी तो बा उसे डांटेंगी, इस पर वनराज शाह उलटा बा को ही समझाएगा कि ताने मारते वक्त थोड़ा लिमिट में रहें।
पाखी नहीं उलटा बा को डांटेगा वनराज
वनराज शाह की बात सुनकर लीला बा कहेंगी कि ठीक है आगे से ध्यान रखूंगी। माही मायूस होगी कि उसकी मां अभी तक नहीं लौटी है और उसकी बात भी नहीं हो पाती है। आशा भवन में कुछ खट्टे मीठे लम्हों के साथ सभी मंदिर की तरफ निकल पड़ेंगे और उधर शाह निवास से भी सभी लोग मंदिर के लिए निकलेंगे जब वनराज शाह बापूजी के पैर छुएगा और उनसे गाड़ी में साथ चलने को कहेगा। लेकिन वनराज शाह के बेटे तोषू को सागर से झगड़ा करते देखकर बापूजी ऑटो में ही उसके साथ चलने की बात कहेंगे। दरअसल तोषू सागर को फटीचर और गरीब कहकर उसका मजाक उड़ाएगा और सागर भी उसको करारा जवाब देगा।
अनुपमा को आखिर मिल जाएगा अनुज
अनुपमा उधर मंदिर में अनुज को ढूंढ रही होगी। वह जाकर संतों से पूछेगी कि जो आप लोगों के साथ रहते हैं और अक्सर बांसुरी बजाते रहते हैं वो कहीं नजर नहीं आ रहे। इस पर संत कहेंगे कि वो तो यहीं पर बैठे हैं, लेकिन देखने पर अनुज वहां नहीं होगा। फिर संतों को दूसरी तरफ देखने पर जब कान्हा (अनुज) नजर आएगा तो अनुपमा उसकी तरफ कदम बढ़ाएगी। लेकिन इसस पहले की दोनों का आमना सामना हो, एपिसोड खत्म हो जाएगा। अब देखना होगा कि सीरियल की कहानी आगे क्या मोड़ लेती है।
ये भी पढ़ें: जलने लगीं आंखें, दिखना हुआ बंद, दर्द से घंटों तब तड़पती रहीं जैस्मिन भसीन, कहा- लेंस पहनने के बाद मुझे... #