Anupama 15 July 2024: अनुपमा और अनुज का होगा एक्सीडेंट, पलभर में बदल जाएगी पूरी कहानी
5 months ago | 42 Views
Anupama 15 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का सोमार का एपिसोड लीप के बाद की भूमिका बनाने के नाम रहेगा। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल के 15 जुलाई 2024 के एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें अनुपमा की आंख एक खुशनुमा सपने के साथ खुलेगी। एक सपना जिसमें वो देखेगी कि वह अपनी बेटी आध्या के साथ मंच पर परफॉर्म कर रही है और उसका पति अनुज और बा-बापूजी दोनों को परफॉर्म करते देखने आए हैं। लेकिन जब उसकी आंख खुलेगी तो उसका सामना वर्तमान की हकीकत से होगा।
अनुज और अनुपमा का होगा एक्सीडेंट
सीरियल में कुल 6 महीने का लीप आया है जिसके बाद बहुत कुछ बदल चुका है। अनुपमा एक वृद्धाश्रम की संचालक है और अनुज कपाड़िया की कहीं कोई खोज खबर नहीं है। फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा कि अनुज जब आध्या की फिक्र में वापस घर की ओर दौड़ा जा रहा था तब उसकी टैक्सी खराब हो जाएगी। इस बीच अनुपमा कॉल बैक करेगी तो अनुज फोन पर बार-बार आध्या का नाम ले रहा होगा। अनुपमा यह तो समझ जाएगी कि आध्या को कुछ हुआ है लेकिन क्या? यह उसे नहीं पता चलेगा।
पेंटहाउस में शिफ्ट हो गया शाह परिवार
अनुज जब गाड़ी खराब होने पर दौड़ता हुआ घर जा रहा होगा तब उसका एक्सीडेंट हो जाएगा और ठीक इसी मौके पर इधर अनुपमा भी कार एक्सीडेंट का शिकार हो जाएगी। अब वर्तमान में अनुपमा छड़ी का सहारा लेकर थोड़ा लंगड़ाकर चलती है। शाह निवास को छोड़कर वनराज और उसका परिवार एक आलीशान फ्लैट में रहता है। वह एक बड़ा बिजनेस मैन बन चुका है जो शेयर मार्केट से पैसा कमाता है और घर पर रहकर अपनी फिटनेस पर ध्यान देता है। लेकिन परिवार में अब कौन-कौन उसके साथ है? यह नहीं दिखाया गया।
अनुपमा की जिंदगी में आया यह किरदार
इसके अलावा अनुपमा की जिंदगी में कई नए किरदार जुड़ चुके हैं जिनमें कुछ जानवर भी शामिल हैं। एक लड़का है जो अनुपमा के साथ वृद्धाश्रम की देखभाल करता है। यह लड़का अनुपमा को बार-बार याद दिलाता रहता है कि डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन के लिए बोला है तो वह करवा क्यों नहीं लेती है? लेकिन अनुपमा इस बात को बार-बार टाल जाती है। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: yrkkh 15 july: दादी-सा के सामने आया फूफा-सा का सच, शादी का जोड़ा पहन पौद्दार हाउस पहुंचे अरमान और अभिरा
#