Anupama 14 August: मीनू से रिश्ता खत्म करेगा सागर, अनुज दिखाएगा लड़कों को अपनी पावर

Anupama 14 August: मीनू से रिश्ता खत्म करेगा सागर, अनुज दिखाएगा लड़कों को अपनी पावर

4 months ago | 24 Views

Anupama 14 August 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का 14 अगस्त 2024 का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में बुधवार को ज्यादातर चीजें पॉजिटिव होंगी लेकिन एक दिल दुखाने वाला पल भी आएगा। अनुपमा मेडिकल इंस्टीट्यूट के डीन से मिलेगी और वहां पर अपना रिज्यूमे देने की बजाए अपने हाथ का बनाया खाना रख देगी। डीन हैरान होगा तो वह कहेगी कि मैं खाना कैसा बना लेती हूं यह कागज में लिखकर कैसे बताया जा सकता है। यह तो चखकर ही महसूस किया जा सकता है ना सर।

अनुपमा को मिल जाएगा कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट

अनुपमा के हाथ का खाना चखकर हॉस्पिटल का डीन इंप्रेस हो जाएगा और उसे कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट देने के साथ-साथ एक इवेंट का कॉन्ट्रैक्ट भी दे देगा। डीन अनुपमा को पहचान जाएगा और कहेगा कि मेरी पत्नी सुपरस्टार शेफ देखा करती थीं, आपने तो वह शो जीत लिया था और फिर जो केस हुआ था वो भी क्लीयर हो गया था, फिर आप भारत क्यों आ गईं? यह पूछने पर अनुपमा कहेगी कि पर्सनल वजह थी। इधर मीनू और किंजल पाखी को बेवकूफ बनाकर सागर से मिलने जाएंगी।

जान बूझकर मीनू का दिल तोड़ देगा सागर

किंजल बाहर ही इंतजार करेगी और मीनू अंदर जाएगी। सागर और मीनू एक दूसरे को देखकर खुश होंगे और फिर बातों ही बातों में प्यार का इजहार करेंगे, लेकिन फिर सागर को अहसास होगा कि उसकी हैसियत इतनी नहीं है कि वो मीनू को पा सके। वह फौरन अपना बर्ताव बदलेगा और मीनू से रूखा बर्ताव करने लगेगा। वह कहेगा कि तुम यहां से चली जाओ और कभी मुझसे मिलने की कोशिश मत करना। मैं नहीं चाहता कि तुम्हारी वजह से तुम्हारे मामा अनुड़ी या मुझे कुछ भी कहें। मीनू रोते हुए वहां से चली जाएगी।

अनुज की पावर देखकर होगी लड़कों की सिट्टी-पिट्टी गुम

अनुपमा कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद बाहर आएगी तो देखेगी कि अनुज वहां नहीं है। वह परेशान हो जाएगी और लोगों से अनुज के बारे में पूछेगी। वह उसे मिल भी जाएगा और पूरी तरह ठीक होगा। अनुपमा पूछेगी कि वह कहां गया था तो अनुज कहेगा कि वह पानी लेने आया था, लेकिन सच यह होगा कि लड़कों ने उसे पीटने की कोशिश की होगी पर वो समझ जाएंगे कि यह सागर नहीं बल्कि कोई और है। इसी बीच लड़कों की हॉकी छीनकर अनुज तोड़ देगा और उन्हें अहसास दिला देगा कि वो अनुज को हल्के में ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जब डिम्पल कपाड़िया ने अलग होने के बाद भी राजेश खन्ना के लिए मांगे वोट, बोलीं- अपना दुपट्टा...

#     

trending

View More