Anupama 13 August: अनुपमा के लिए ड्राइवर बनेगा अनुज, लेकिन गले पड़ जाएगी यह नई मुसीबत

Anupama 13 August: अनुपमा के लिए ड्राइवर बनेगा अनुज, लेकिन गले पड़ जाएगी यह नई मुसीबत

4 months ago | 28 Views

Anupama 13 August 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। बाला काका को पता चलेगा कि सागर को बुखार लेकिन वह ऑटो चलाने जाने की जिद पर खड़ा है। अनुपमा के मना करने पर वह बताएगा कि उसने किसी कस्टमर को वादा किया है, इसलिए उसका जाना जरूरी है। अनुपमा उसे आराम करने को कहेगी और खुद ड्राइवर वाले कपड़े पहनकर ऑटो चलाने निकल पड़ेगी। जाते वक्त अनुज मिलेगा और वह कहेगा कि अनुपमा पीछे बैठ जाए, वह ऑटो चलाएगा।

अनुज बनेगा ड्राइवर, पैसेंजर बनेगी अनुपमा

क्योंकि ऑटो रास्ते में बंद ना पड़ जाए इसलिए अनुज ही ड्राइव करने का फैसला लेगा। आश्रम से निकलते ही सामने वनराज शाह की गाड़ी आ जाएगी। वनराज शाह जब अनुज कपाड़िया को ऑटो ड्राइवर के कपड़ों में देखेगा तो वह खूब हंसेगा और कहेगा कि इस औरत ने तुम्हारी क्या हालत कर दी अनुज, तुम लग्जरी गाड़ियां चलाया करते थे और देखो आज ऑटो ड्राइवर बने बैठे हो। इस पर अनुज कहेगा कि कॉलेज में हॉकी टूटने तक तोड़ने की आदत थी मेरी, अभी भी है। इसलिए अनुपमा से सोच समझकर बोला करो।

सागर की वजह से बुरा फंसा अनुज कपाड़िया

रास्ते में अनुज को एक गाड़ी में आध्या दिखेगी तो वह बौखला जाएगा। वह ऑटो से गाड़ी का पीछा करने की कोशिश करेगा लेकिन इसी बीच ऑटो बंद पड़ जाएगी। तब अनुज दौड़कर ही उस गाड़ी का पीछा करने की कोशिश करेगा। अनुपमा उसे संभालेगी। फाइनली सारे काम निपटाकर अनुपमा उस हॉस्पिटल में जाएगी जहां के डीन से उसे कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट मिलना है। अनुज बाहर ही इंतजार करने का फैसला करेगा। लेकिन यहां एक बड़ी गड़बड़ हो जाएगी। जिन लड़कों को सागर ने पीटा था वो इस ऑटो को पहचान लेंगे।

मीनू की कुंडली में नागिन बनकर बैठी पाखी

उन्हें लगेगा कि ऑटो में ड्राइवर के कपड़े पहनकर बैठा अनुज कपाड़िया सागर का पिता है। वो अनुज को सबक सिखाने का फैसला लेंगे। इधर मीनू को पता चलेगा कि सागर की तबीयत खराब है तो वह उससे मिलने के लिए बेचैन हो उठेगी। तब किंजल उसे शॉपिंग के बहाने सागर से मिलवाने ले जाने का फैसला करेगी। लेकिन पाखी दोनों का प्लान बर्बाद करने पर तुल जाएगी और उनकी गाड़ी में आकर बैठ जाएगी। वह कहेगी कि मैं भी आप लोगों के साथ चलूंगी। मन मारकर किंजल और मीनू को शॉपिंग पर जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: वड़ा पाव गर्ल को तहलका की पत्नी ने दी धमकी, कहा-ये जो तू रोड पर ड्रामे करती है, ये हिंदू सभ्यता के हिसाब से…

#     

trending

View More