Anupama 11 August 2024: वनराज ने लिया यह शॉकिंग फैसला, मामा के पैर पकड़कर रोएगी मीनू
4 months ago | 30 Views
Anupama 11 August 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल में रविवार को आप देखेंगे कि पाखी और तोषू जमकर वनराज शाह के कान भरेंगे। लीला बा भी आग में घी डालने का काम करेगी और कहेगी कि मीनू और सागर का यह वीडियो अभी तक तो सबके पास पहुंच गया होगा। हम समाज वालों को क्या मुंह दिखाएंगे, उन्हें क्या जवाब देंगे। वनराज शाह कुछ पल सोचेगा और फिर तमतमाया हुआ मीनू को लेने आशा भवन के लिए निकल जाएगा। पाखी और तोषू भी उसके पीछे-पीछे जाएंगे, लेकिन उन्हें हैरानी होगा जब वनराज शाह उससे कुछ नहीं कहेगा और उसकी खैरियत पूछकर उसे साथ में घर ले आएगा।
वनराज शाह को सब सच बता देगी मीनू
अनुपमा की बात मानते हुए मीनू अपने मामा वनराज शाह को सब कुछ सच-सच बता देगी। वह बताएगी कि कैसे कॉलेज में कुछ लफंगे उसे छेड़ रहे थे और उसने खुद ही अपने आप को प्रोटेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाई। वह कहेगी कि सागर ना होता तो कुछ भी हो सकता था। वह बताएगी कि कैसे उसने उसे बचाया और फिर उस पल में जब वो बहुत इमोशनल थी तो सागर को गले लगा लिया। वनराज मीनू की बातें सुनेगा तो सही, लेकिन उन पर कोई रिएक्शन नहीं देगा।
भान्जी को वापस भेजने का होगा फैसला
फिर वह अपनी कुर्सी से उठेगा और सीधा मीनू की मां को फोन लगा देगा। वह कहेगा कि वो मीनू को वापस अमेरिका भेज रहा है क्योंकि जो लड़की उसकी सुनती ही नहीं है उसे यहां रखकर वो क्या करेगा। मीनू फोन छीन लेगी और सफाई देते हुए कहेगी कि ऐसा कुछ नहीं है और वो बाद में फोन करके उसे सब बताएगी। वनराज शाह जब जाने लगेगा तो मीनू उसके पैर पकड़ लेगी। तब वनराज शाह अपना सबसे पावरफुल कार्ड खेलेगा और इमोशनल बातें करते हुए मीनू से कहेगा कि वो उसके लिए कितनी जरूरी है।
तो खत्म होगी सागर-मीनू की लव स्टोरी?
वनराज शाह मीनू के आगे शर्त रखेगा कि उसे अगर यहां रहना है तो उसके मुताबिक रहना होगा और कभी भी अनुपमा या सागर से नहीं मिलना होगा। मीनू को मजबूरी में वनराज शाह की शर्त माननी होगी। लेकिन बाद में वो खूब रोएगी कि रिश्तों में लोग ना जाने क्यों शर्तें लगा देते हैं। इधर सागर भी अपना दिल पक्का कर लेगा कि ना जाने वो क्यों मीनू के सपने देख रहा है। उसे खुद की और उसकी हैसियत में फर्क देखना चाहिए। बाला काका भी अनुपमा को बताएंगे कि अनुज के ठीक होने के लिए आध्या का यहां होना जरूरी है, इस पर अनुपमा अपनी तलाश और तेज करने के बारे में सोचेगी।
ये भी पढ़ें: Anupama Twists: वीडियो देखकर मीनू के कॉलेज पहुंचेगा वनराज, 'कंस मामा' भांजी को इस बार देंगे क्या सजा?