Anupama 10 August: सागर बचाएगा मीनू की इज्जत, तोषू-पाखी से धोखा खाएगा वनराज

Anupama 10 August: सागर बचाएगा मीनू की इज्जत, तोषू-पाखी से धोखा खाएगा वनराज

4 months ago | 25 Views

Anupama 10 August 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड में कई नए राज खुलेंगे। तोषू और पाखी जब घर में किचकिच कर रहे होंगे तब वनराज उन पर भड़क जाएगा। वनराज शाह कहेगा कि अपना बोरिया-बिस्तर बांधो और निकल जाओ इस घर से। यह सुनते ही तोषू फौरन बैकफुट पर आ जाएगा और वनराज की आव भगत करने लगेगा। उधर अनुज कपाड़िया घर से भाग जाएगा और बाला और नंदिता उसकी तलाश में निकलेंगी।

मीनू की इज्जत बचाएगा सागर

उधर सागर जब मीनू को हॉस्पिटल छोड़कर जाएगा तो कुछ सीनियर्स उसे तंग करने लगेंगे। मीनू के साथ बदतमीजी और बदसलूकी होती देख वहीं खड़ा सागर लौटेगा और लड़कों की जमकर धुनाई करेगा। इस बीच उसे भी थोड़ी चोट लगेगी और मीनाक्षी के कपड़े फट जाएंगे। सागर उसे अपनी शर्ट देगा और सीधा आशा भवन लेकर आ जाएगा। पूरी बात पता चलने पर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे। वो शुक्र मनाएगी कि मीनू ठीक है, और इसी बीच अनुज भी आश्रम में लौट आएगा।

वनराज शाह के कान भरेगी पाखी

दोनों को सलामत देखकर सबकी सांस में सांस आएगी लेकिन अनुपमा पूछेगी कि उसने यह सारी घटना अपने मामा को क्यों नहीं बताई? मीनू कहेगी कि वो तमाशा करेंगे और मेरा हॉस्पिटल जाना भी बंद करवा देंगे। अनुपमा मीनू की बात मान लेगी उसे मशवरा देगी कि उसके मामा को यह जानने का अधिकार है, और इससे पहले कि कोई और मिर्च मसाला लगाकर उन्हें यह बात बताए, उसे खुद जाकर बता देना चाहिए। मीनू नहीं मानेगी जिसका नतीजा गलत होगा।

बच्चों से धोखा खाएगा वनराज शाह

क्योंकि पाखी सिर्फ वो क्लिप काटकर वनराज शाह को दिखाएगी जिसमें मीनू सागर के सीने पर सिर रख रही है और वह उसे शर्ट पहना रहा है। अब इसका नतीजा क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा। शाह निवास में एक और तमाशा होगा कि एक लेटर आएगा जिसे मना करने के बावजूद तोषू पढ़ लेगा और बुरी तरह खिसिया जाएगा। क्योंकि लेटर पढ़कर उसे पता चलेगा कि वनराज ने प्रॉपर्टी बेचकर जितना पैसा मिला था उसका आधा ही बच्चों में बांटा है। पूछने पर वनराज शाह कहेगा- माय लाइफ, माय रूल्स। माना जा रहा है कि अब तोषू-पाखी वनराज के खिलाफ हो जाएंगे और उसे धोखा देंगे।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'कोई भी बिग बॉस में नहीं जाना चाहता'? पायल ने गिनाईं सलमान के शो की खामियां

#     

trending

View More