
अनुपम मित्तल ने बताई दर्दनाक घटना, बैग में लेकर आए थे भाई के कटे पैर; ट्रेन से हुआ था हादसा
2 months ago | 5 Views
शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन चल रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में शार्क अनुपम मित्तल ने अपनी लाइफ की एक शॉकिंग घटना बताई। दरअरस दो आंत्रप्रिन्योर प्रोस्थेटिक लिंब्स (शरीर के बनावटी अंग) के बारे में जानकारी दे रहे थे। अनुपम मित्तल ने उनसे कई सवाल किए और बताया कि उनके चचेरे भाई के पैर ट्रेन से कट चुके हैं। जिन्हें वह बैग में डालकर लगवाने की उम्मीद से लाए थे।
नकली शरीर के अंग बनाने का आइडिया
शार्क टैंक में इस बार अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, कुनाल बहल, रितेश अग्रवाल और नमिता थापर शार्क के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। शो में सायरिल और निमिष ने अपने हेल्थ केयर आइडिया पिच किया। इसमें उन्होंने ऐसे अफोर्डेबल प्रोस्थेटिक लिंब्स के बारे में बताया जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होगा। वह चाहते हैं कि ऐसे सैनिकों के लिए नकली पैर बनाएं जो युद्ध के दौरान अपना पैर खो देते हैं।
ट्रेन से कट गए थे हाथ-पैर
अनुपम मित्तल ने आर्टिफिशियल अंगों से जुड़ कई सवाल किए। उन्होंने शॉक अब्जॉर्वर होने की बात भी पूछी तो सायरिल और निमिष ने जवाब दिया कि इनका मटीरियल काफी इलास्टिक है। इससे असली पैर जैसा ही अनुभव मिलेगा। अनुपम ने इस प्रोडक्ट के बारे में काफी कुछ पूछा फिर अपना अनुभव भी बताया। अनुपम बोले,'कुछ साल पहले मेरा कजन ट्रेन के नीचे आ गया था और उसके दोनों पैर और हाथ कट गए थे। दुर्भाग्य से मैं उसके पैर बैग में लेकर आया था यह सोचकर कि ये बाद में जुड़ जाएंगे। लेकिन उसे प्रोस्थेटिक्स ही करना पड़ा। लेकिन आप लोग जो दिक्कतें बता रहे हैं उसे वाकई वो सब झेलना पड़ रहा है। '
ये भी पढ़ें: अक्षय और रवीना के बच्चों के नाम का है उनकी लव स्टोरी से कनेक्शन? सोशल मीडिया पर उड़ी गॉसिप
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!