ट्रेंड कर रहा अनुज कपाड़िया का कृष्ण वाला लुक, अनुपमा या आध्या.. किसकी वजह से होगा पागल?

ट्रेंड कर रहा अनुज कपाड़िया का कृष्ण वाला लुक, अनुपमा या आध्या.. किसकी वजह से होगा पागल?

5 months ago | 37 Views

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना सा सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। सीरियल की कहानी पिछले लीप के बाद से लेकर अभी तक काफी आगे बढ़ चुकी है। अनुपमा अमेरिका गई और वहां पर उसने काफी संघर्ष के बाद दुनिया भर में अपना नाम किया। लेकिन फिर हमेशा की तरह उसे कुछ लोगों ने दगा दिया और अनुपमा अर्श से फर्श पर आ गई। इसी बीच अनुज कपाड़िया उसकी जिंदगी में वापस आया और अब जब दोनों फिर से एक होने जा रहे हैं तो सीरियल में फिर से मेजर लीप आने वाला है।

किस वजह से पागल होगा अनुज कपाड़िया?

अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा अब आगे जाकर अपना एक वृद्धाश्रम खोलेगी और अनुज कपाड़िया अपनी जिंदगी में आए उतार-चढ़ावों के बाद दिमागी संतुलन खो बैठेगा। सीरियल के रविवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि अनुपमा और अनुज जब फिर से एक होने जा रहे हैं तो आध्या अपने पिता को फोन करके बताती है कि वह घर छोड़कर जा रही है और अनुज उसे ढूंढने की कोशिश ना करे। माना जा रहा है कि अपनी पत्नी और बेटी के बीच पिसते हुए अनुज बावला हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा यह नया लुक

अब सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना का लीप के बाद वाला लुक वायरल हो रहा है। पहले जहां अनुज को बढ़ी हुई दाढ़ी-मूछों के साथ दिखाया गया था, वहीं अब एक ताजा तस्वीर में उसे कृष्ण की तरह बांसुरी बजाते देखा जा सकता है। एक यूजर ने अनुज के इस नए लुक को पोस्ट करते हुए लिखा- उसका यह ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है। दावा कर सकता हूं कि वो करोड़ों लोगों को रुलाने वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा- एक बार फिर से वो ट्रेंड कर रहा है। एक के बाद एक आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस कपाड़िया जी।

अनुज के लुक पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन?

कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा- अनुज तुम्हारा बेहिसाब दर्द और अकेलापन तुम्हारी आंखों में साफ नजर आ रहा है। गौरव खन्ना तुम कैसे हर बार अपनी निगाहों से फैंस को बांध लेने में कामयाब हो जाते हो। एक फैन ने लिखा- कैप्शन की जरूरत ही नहीं है, स्क्रीन पर हमारा हीरो अकेला काफी है। एक फैन ने लिखा है कि अनुज कपाड़िया वाले इस सीक्वेंस का इंतजार रहेगा। जाहिर है कि आने वाले एपिसोड में अनुज कपाड़िया दर्शकों को काफी इमोशनल करने वाला है। शो के अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं हिना खान पर बॉयफ्रेंड ने लुटाया प्यार, बनाया उनका फेवरेट खाना

#     

trending

View More