चर्चित टॉपलेस सीन पर बोलीं अनु अग्रवाल- डायरेक्टर ने कहा ये नाइट में शूट होगा, मैं शॉक्ड थी…
3 months ago | 29 Views
अनु अग्रवाल को लोग उनकी फिल्म आशिकी से याद करते हैं। 1994 में आई उनकी फिल्म द क्लाउड डोर भी काफी चर्चा में रही है। इस मूवी में अनु अग्रवाल ने टॉपलेस सीन दिया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान अनु ने इस पर बात की है। अनु ने बताया कि यह मूवी कान फिल्म फेस्टिवल के लिए चुन ली गई थी। टॉपलेस सीन उन्होंने इसके बाद शूट किया था। अनु ने बताया कि पहले वो सीन स्क्रिप्ट में नहीं था। अचानक डायरेक्टर ने कहा तो अनु ने यह सीन करने से मना कर दिया था।
29वें दिन सीन लेकर आए डायरेक्टर
अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में फिल्म द क्लाउड डोर के चर्चित सीन के बारे में बात की। अनु से जब द क्लाउड डोर के टॉपलेस सीन की बात की गई तो बोलीं, नहीं मुझे पता नहीं था कि फिल्म में यह सीन है। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो यह उसका हिस्सा नहीं था। जब मुझे बताया गया तो मैंने मना कर दिया। मैंने इसलिए मना किया क्योंकि यह स्क्रिप्ट में नहीं था। हम जब शूट कर रहे थे तो 30 दिन का शूट लगभग पूरा हो चुका था, 29वें दिन डायरेक्टर ने इस सीन के बारे में बताया और कहा कि ये नाइट शूट होगा।
कर सकती थी पर किया मना
अनु बोलीं, मैं शॉक्ड थी, मैंने पूछा, क्या मतलब है? ये तो स्क्रिप्ट में नहीं था। उस आधार पर मैं ये नहीं कर सकती। ऐसा नहीं था कि नहीं कर सकती थी पर मैंने नहीं किया। फिर हम शूट खत्म करके मुंबई वापस लौटे। एक महीने बाद, मैंने खुद से सवाल करना शुरू किया। मैं सोच रही थी कि इस सीन के लिए मना क्यों किया। खुद से सवाल करती रही। तब मैंने सोचा, नहीं यह अनएथिकल था। यह स्क्रिप्ट का हिस्सा होना चाहिए था। जब आप पूरी स्क्रिप्ट बताते हैं तो सब कुछ बताना चाहिए, ऐसा सीन भी। ताकि पहले से पता होने पर मैं तय कर सकूं।
राजी हो गईं अनु
अनु आगे बोलती हैं, पब्लिक में टॉपलेस होना ऐसा काम नहीं है जिसे कोई हर दिन करता हो। यह अलग चीज है। एक महीने बाद डायरेक्टर ने फोन करके बताया कि फिल्म चुन ली गई है लेकिन जोर दिया कि ये सीन होना चाहिए था। मैं हैरान थी और सोचा कि टॉपलेस हो जाऊंगी तो क्या फर्क पड़ेगा? अनु ने बताया कि बतौर एक्टर इसे चैलेंज के तौर पर लिया और राजी हो गीं।
ये भी पढ़ें: जब अभिषेक बच्चन ने करीना कपूर को कहा था- तुमने मुझे बर्बाद कर दिया, मैं अब कभी...
#