
एंथनी पेटिस और कार्तिक आर्यन का मस्ती भरा IIFA 2025 मोमेंट
14 days ago | 5 Views
MMA और बॉलीवुड का ऐसा मस्ती भरा मिलाजुला अंदाज, कौन सोच सकता था? IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयपुर में एंथनी पेटिस, MMA चैंपियन और प्रोफेशनल बॉक्सिंग के दिग्गज, बॉलीवुड के दिल थाम लेने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ मंच पर नजर आए। दोनों के मिलकर एक मजेदार और हैरान कर देने वाला पल दिया, जो सभी को हैरान कर गया।
कार्तिक आर्यन, अपनी चुटीली बातों और प्यारी मुस्कान के लिए जाने जाते हैं, वहीं पेटिस, अपने जबरदस्त फाइटिंग स्किल्स के लिए। इन दोनों का साथ मंच पर इस कदर अच्छा लग रहा था कि यह माने जाना मुश्किल था कि एक MMA फाइटर और बॉलीवुड स्टार आपस में इतनी आसानी से घुलमिल सकते हैं।
दोनों सितारों का ऑन-स्टेज बातचीत इस बात का गवाह था कि स्टार पावर की कोई सीमा नहीं होती—चाहे वो रिंग हो या सिल्वर स्क्रीन। यह एक मजेदार पल था जो सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या एक नया बॉलीवुड एक्शन हीरो बनने वाला है...लेकिन इस बार कुछ MMA मूव्स के साथ?
IIFA 2025 की रोमांचक यात्रा अब शुरू हो चुकी है, और हम सभी को इंतजार है कि MMA और बॉलीवुड की इस जोड़ी के और भी धमाल देखने को मिले। एंथनी पेटिस और कार्तिक आर्यन की इस मस्ती से भरपूर जोड़ी के साथ, हम यह कह सकते हैं कि यह जश्न कुछ खास होने वाला है!