अल्लू अर्जुन के एक और फैन की मौत, पुष्पा-2 देखने पहुंचा था थिएटर, शो खत्म हुआ तो मिली लाश
7 days ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक और फैन की मौत हो गई है। इससे पहले फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान 35 वर्षीय एक महिला ने अपनी जान गंवा दी थी। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय शख्स की जान फिल्म देखने के दौरान चली गई है। घटना सोमवार को आंध्र प्रदेश में हुई है और पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही है और रिलीज के बाद से लेकर अभी तक यह कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।
मौत की वजह को लेकर लगाए जा रहे कयास!
अल्लू अर्जुन के जिस फैन की फिल्म देखने के दौरान जान गई उसका नाम हरिजन मधन्नपा बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह दोपहर के ढाई बजे रायदुर्गम में पुष्पा-2 देखने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक उसने कोई नशीला पदार्थ खाया हुआ था और शाम के करीब 6 बजे उसे सिनेमाघर कर्मचारियों द्वारा मृत पाया गया। कल्याणदुर्गम के DSP रवि बाबू ने कहा है कि वह अभी मौत की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक पहले से नशे में था शख्स
रिपोर्ट के मुताबिक DSP रवि बाबू ने बताया, "यह साफ नहीं है कि उसकी मौत कब हुई, लेकिन क्लीनिंग स्टाफ को वह मैटिनी शो के बाद बाद तकरीबन 6 बजे मरा हुआ मिला। वह चार बच्चों का पिता था और उसे शराब की लत थी। वह पहले से ही काफी नशे में था और उसने सिनेमाघर के अंदर भी शराब पी थी।" पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता एक्ट की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका की वजह आई भीड़
इससे पहले हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की जिस फैन की जान गई वहां एक्टर भी फिल्म देखने पहुंचे थे। प्रीमियर स्क्रीनिंग में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पहुंचे थे जहां साउथ के सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस में भगदड़ मच गई और नतीजा यह हुआ कि यह 35 वर्षीय महिला अपने बच्चे के साथ नीचे गिर पड़ी। महिला ने अपनी जान गंवा दी और बच्चे को किसी तरह बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि ना तो सिनेमाघर मालिकों ने और ना ही अल्लू अर्जुन की टीम की तरफ से उनके स्क्रीनिंग में आने की जानकारी दी गई थी। भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी जिसके बाद भगदड़ के चलते यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें: ऑडियो लीक होने के बाद सुनील पाल पर लगा अपनी ही किडनैपिंग का आरोप, कॉमेडियन दी ये सफाई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा 2: द रूल # अल्लू अर्जुन # रश्मिका मंदाना