अंकिता-विकी की रैंप वॉक देख हो रही उनकी ट्रोलिंग, लोग बोले- 'इनकी बॉन्डिंग सबने देखी है'
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विकी जैन नजर आए थे। घर के अंदर दोनों के बीच काफी लड़ाइयां देखने को मिली थीं। बिग बॉस के बाद से ही कपल चर्चा में रहते हैं। अब दोनों के एक रैंप वॉक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कुछ लोग कपल के बीच की केमेस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग विकी और अंकिता की इसी केमेस्ट्री को ट्रोल कर रहे हैं।
लाल लहंगे में अंकिता का रैंप वॉक
विकी और अंकिता का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अंकिता लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। वहीं, विकी शेरवानी में नजर आ रहे हैं। वीडियो में अंकिता विकी का हाथ पकड़े हैं और बीच-बीच में कपल एक दूसरे को देख रहे हैं। विकी के चेहरे पर स्माइल है।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
इस वीडियो को देखकर कुछ लोग विकी अंकिता के बीच केमेस्ट्री, उनके कॉन्फिडेंस और उनके बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स उनकी बॉन्डिंग का मजाक उड़ा रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दोनों कितनी ओवरएक्टिंग कर रहे हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि इन दोनों की बॉन्डिंग बिग बॉस के घर में सबने देखी है। बहुत से यूजर्स कमेंट में लिख रहे हैं कि अंकिता हमेशा इतनी एटीट्यूड में क्यों रहती हैं?
बता दें, जब विकी और अंकिता बिग बॉस के घर में आए थे तब दोनों के बीच लगभग हर दिन लड़ाई देखने को मिली थी। दोनों की लड़ाइयां इतनी बढ़ गई थीं कि विकी की मां और अंकिता की मां अपने बच्चों से बात करने आई थीं। वहीं, सलमान खान ने भी अंकिता और विकी से उनके रिश्तों को लेकर बात की थी।
ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर के निधन के बाद टूट गई थीं नीतू कपूर, शूटिंग पर जाने से पहले कांपते थे हाथ-पैर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अंकितालोखंडे # विकीजैन # बिगबॉस