‘बप्पा’ की मूर्ति लेने गई अंकिता लोखंडे को इस वजह से मांगनी पड़ी महिला से माफी, वीडियो देख लोग बोले- सिंघम आंटी

‘बप्पा’ की मूर्ति लेने गई अंकिता लोखंडे को इस वजह से मांगनी पड़ी महिला से माफी, वीडियो देख लोग बोले- सिंघम आंटी

3 months ago | 32 Views

Ankita Lokhande apologised: हर साल सभी को गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतजार रहता है। आम हो या खास सभी अपनी श्रद्धा के अनुसार बप्पा की पूजा अर्चना करते हैं। बप्पा के भक्त उन्हें अपने घर में लाते हैं और पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करते हैं। स्टार्स भी गणेश चतुर्थी को खूब धूमधाम से मनाते हैं। बिग बॉस 17 फेम और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी हर साल गणेश चतुर्थी मनाती हैं। ऐसे में इस बार भी वो बप्पा की मूर्ति लाने के लिए, लेकिन वहां पर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें एक महिला से माफी मांगनी पड़ी। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आखिर क्यों अंकिता ने मांगी महिला से माफ?

अंकिता लोखंडे शुक्रवार को गणपति बप्पा की मूर्ति लेने गईं। अंकिता को देखकर वहां पर पैपराजी की भीड़ इकट्ठी हो गई। एक तो पहले से ही वहां पर मूर्ति खरीदने वालों की भीड़ लगी थी, उस पर अंकिता को देखकर पैपराजी भी आ गए। ये देखकर वहां पर मौजूद एक महिला पैपराजी पर भड़क गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बात को आगे बढ़ता देखकर अंकिता ने उस महिला को रोकते हुए उनसे माफी मांगी। इस दौरान अगर अंकिता के लुक की बात करें तो उन्होंने डार्क रेड कलर का सलवार सूट पहना हुआ है।

वीडियो पर आ रहे हैं मजेदार कमेंट्स

अंकिता लोखंडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'गणपति आगमन के दौरान अंकिता की दिल से मांगी गई माफी।' एक दूसरा यूजर लिखता, 'बड़ी बात है अंकिता ने माफी मांगी, लेकिन सुनकर अच्छा लगा।' एक ने मजेदार अंदाज में लिखा, 'सिघंम आंटी।' ऐसे कई और कमेंट्स इस पर वीडियो पर आ रहे

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की थीम का हो गया खुलासा, क्या शो में नजर आएंगे पुराने कंटेस्टेंट्स?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More