अंकिता लोखंडे को हुए क्रैम्प्स, मुनव्वर फारूकी ने पूछा- क्या खुशखबरी आने वाली है?
2 months ago | 5 Views
लाफ्टर शेफ शो को काफी पसंद किया जाता है। शो में पॉपुलर सेलेब्स जैसे अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा, विकी जैन, अली गोनी, निया शर्मा, जन्नत जुबैर, रेम शेख हैं जो कुकिंग करते हैं, दिलचस्प बात यह है कि इनमें से कोई भी परफेक्ट कुक नहीं है। शो में सभी सेलेब्स एक-दूसरे के साथ मस्ती करते रहते हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मुनव्वर फारूकी, अंकिता से पूछते हैं कि खुशखबरी है क्या?
मुनव्वर ने लिए अंकिता के मजे
प्रोमो में आप देखेंगे कि विकी, अंकिता से पूछते हैं कि क्या वह ठीक हैं? इस पर अंकिता कहती हैं कि उनके पैरों में क्रैम्प्स हैं। अंकिता को दर्द में देखकर सब उनके पास आते हैं। मुनव्वर वहीं कहते हैं चक्कर खा कर गिर गई। खुश खबरी है? वहीं अली गोनी बीच में आते हैं और मस्ती करते हुए कहते हैं कि अंकिता के पैर भारी लग रहे हैं कुछ दिनों से।
सब डांस करने लगे
अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह, रेम शेख फिर डांस करने लगते हैं। वहीं विकी अंकिता के माथे पर किस करते हैं। बता दें कि इससे पहले कृष्णा अभिषेक ने विकी को चिढ़ाते हुए कहा था कि विकी अब पिता बनने वाले हैं। अर्जुन और अली तो कुछ दिनों से बार-बार अंकिता को चिढ़ा रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं।
वैसे अंकिता हमेशा उनकी बात को नजरअंदाज करती हैं। इस प्रोमो को शेयर कर लिखा है, अंकिता को देखकर उड़ गए सबके फ्यूज, क्या वो देने वाली हैं कोई गुड न्यूज?
शो की बात करें तो अब यह शो खत्म होने वाला है। पहले इस शो को एक्स्टेंड किया गया था, शो की टीआरपी भी काफी अच्छी आ रही थी। लेकिन अब यह शो खत्म होने वाला है। शो में राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह भी हैं।
ये भी पढ़ें: रितेश देशमुख ने जेनेलिया को आधी रात में भेजा था ब्रेकअप का मैसेज, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं सुबह तक...'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !