अंकिता लोखंडे ने नवरात्री पर लड़कियों को बुलाकर की कन्या पूजा, फैंस बोले- अगले साल आपकी अपनी कंजक होगी

अंकिता लोखंडे ने नवरात्री पर लड़कियों को बुलाकर की कन्या पूजा, फैंस बोले- अगले साल आपकी अपनी कंजक होगी

2 months ago | 5 Views

अंकिता लोखंडे ने नवरात्री के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने घर में कन्या पूजन कर रही हैं। उन्होंने कई लड़कियों को घर पर बुलाया है। वह उनके माथे पर टीका लगाती हैं। उनके पैर छूती हैं और कई सारे गिफ्ट्स भी दे रही हैं। वीडियो में अंकिता के अलावा विकी जैन, उनकी मां भी नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर अंकिता ने लिखा, नवरात्री स्पेशल हो गया है। छोटी-छोटी माता रानी के साथ ये दिन और खास बन गया।

क्या है वीडियो में

इस वीडियो पर जहां एक्ट्रेस के फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। किसी ने कमेंट किया कि आप चाहते तो अच्छे घर के बच्चों को बुला सकती थी, लेकिन आपने जरूरतमंद बच्चों को बुलाया वो बात सबसे अच्छी लगी। एक ने लिखा कि बहुत ही नेक दिल के हो आप। एक ने यह भी लिखा कि मुझे क्यों लग रहा अगले साल आपके घर पर कंजक आएगी अपनी।

लोगों के रिएक्शन

वहीं कुछ ने कमेंट किया कि अरे तुम भी 10 रुपये दे रहे हो, बिचारे बच्चे कितनी उम्मीद से आए होंगो। पूरा दिखावा कर रहे हैं। 

प्रोफेशनल लाइफ

अंकिता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रही हैं। इस शो में वह विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। शो को काफी पसंद किया गया है। वहीं इससे पहले दोनों साथ में बिग बॉस शो में नजर आए थे। बिग बॉस के बाद अंकिता की फिल्म स्वतंत्रियर वीर सावरकर रिलीज हुई थी। फिल्म में अंकिता के साथ रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।

ये भी पढ़ें: जब मुंबई बम धमाकों को लेकर संजय दत्त ने शिवाजी से बताई थी दिल की बात, कहा था- बैग आया और मैं...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More