एजाज मुस्लिम थे इसलिए रिश्ते के खिलाफ थीं अनीता हसनंदानी की मां, बोलीं- फोन चेक करना जरूरी

एजाज मुस्लिम थे इसलिए रिश्ते के खिलाफ थीं अनीता हसनंदानी की मां, बोलीं- फोन चेक करना जरूरी

3 months ago | 24 Views

अनीता हसनंदानी और एजा खान रिलेशनशिप में रह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पास्ट पर बात की। अनीता ने बताया कि जब उनका ब्रेकअप हुआ तो मूवऑन करने में एक साल लग गया था। इतना ही नहीं उन्होंने तीन रेड फ्लैग्स भी बताए जो सबको अपने पार्टनर में जरूर चेक करने चाहिए।

मां थीं खिलाफ

अनीता हसनंदानी हॉटरफ्लाई से बात कर रही थीं। उनसे एजाज खान के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो बोलीं, 'वह मेरी जिंदगी के कुछ लंबे चले रिश्तों में से एक था। मैं अपनी मां के खिलाफ भी गई थी क्योंकि वह अलग संस्कृति से आते थे। वह मुस्लिम थे और मैं एक हिंदू। उन्होंने एकदम से मना तो नहीं किया लेकिन उन्हें इस बात से दिक्कत हमेशा थी। हम (एजाज और अनीता) अलग-अलग तो अच्छे थे पर एक-दूसरे के लिए नहीं। इस वजह से रिश्ता नहीं चला।'

मूवऑन में लगा एक साल

अनीता ने बताया कि ब्रेकअप करना मुश्किल था। वह बतात हैं, 'कोई आपको बदलना चाहता है ताकि प्यार करता रहे, यह प्यार नहीं है। लेकिन मुझे तब इस बात का अहसास नहीं हुआ था। क्योंकि उस वक्त मैं प्यार में थी। मैं जिसे प्यार करती थी उस इंसान के लिए बदलना चाहती थी। काश मैं उतनी न बदली होती और अपने जैसी ही रहती। मैं दूसरी इंसान ही होती... मुझे मूवऑन करने में एक साल लग गया। मैं इतनी लो थी कि अपनी बेस्ट फ्रेंड के घर जाकर रहने लगी। हर सुबह वह मुझे खुश करने की कोशिश करती थी।'

अनीता ने बताए रेड फ्लैग्स

अनीता से किसी इंसान में रेड फ्लैग्स के बारे में पूछा गया तो बोलीं, 'सबसे पहली बात उस इंसान के साथ मत रहिए जो आपको बदलने की कोशिश करता है। समय-समय पर उनका फोन चेक करते रहें क्योंकि ये जरूरी है। अगर फोन छिपाए तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ है बॉस। तीसरा आपको परिवार और दोस्तों से दूर कर दे। आपको बैलेंस बनाना होगा और चीजों की प्राथमिकता तय करनी होगी।'

ये भी पढ़ें: आज भी है बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा? विवेक ओबेरॉय ने दिया जवाब, अपने डार्क फेज पर की बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More