अनीता हसनंदानी बोलीं बच्चे के बाद बदल जाती है सेक्स लाइफ, कहा- पार्टनर से खुलकर करें बात
3 months ago | 22 Views
मां बनने के बाद महिलाओं की लाइफ में काफी बदलाव आते हैं। अनीता हसनंदानी साल 2021 में मां बनी थीं। वह अपने बेटे आरव को बहुत प्यार करती हैं। इतना ही नहीं बेटे को समय देने के लिए अनीता ने काम से भी ब्रेक ले लिया था। हालांकि अब वह शो सुमन इंदौरी के साथ कमबैक कर चुकी हैं। अब अनीता हसनंदानी ने बच्चा होने के बाद सेक्स लाइफ में क्या बदलाव आते हैं, इस पर बात की।
पार्टनर से करनी होगी खुलकर बात
दरअसल, अनीता से पूछा गया कि क्या बच्चा होने के बाद प्लेजर में बदलाव आते हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा कि थोड़े बदलाव आते हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा लेकिन आपको फिर वो मिल जाता है। अच्छी शादी में आपका पति हमेशा आपके साथ रहेगा सब वापस लाने के लिए।
अच्छे रिलेशनशिप के लिए सेक्स जरूरी
पार्टनर के सामने इच्छाओं को खुलकर एक्सप्रेस करने के महत्व के बारे में बोलने पर अनीता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि खुद को एक्सप्रेस करने में कुछ गलत है। अगर आप रिलेशनशिप में हो या शादी में, अगर आपको खुश रहना है तो या आप खुद पूछो अपने पार्टनर से जो आपको चाहिए और फिर उन्हें एहसास होने दो। नहीं तो आप टाइम वेस्ट कर रहे हो। एक अच्छे रिलेशनशिप के लिए सेक्स बहुत जरूरी है। अगर आपको लगता है आप उस इंसान से प्यार करते हो तो आपको अपने पार्टनर से पूछना चाहिए।'
मदरहुड की ताकत
अनीता ने मदरहुड में मिली सीख पर कहा, 'मां की ताकत आपको सुपरवुमन फील करवाती है। जब अनीता से डिटेल में पूछा तो उन्होंने कहा, जिस तरह आप अपने बच्चे को प्रोटेक्ट करते हो उसकी कोई तुलना नहीं होती है। मुझे नहीं पता था कि मैं इतनी स्ट्रॉन्ग हूं। जब भी मेरे बेटे को फीवर होता है मैं इमोशनल हो जाती हूं। मुझे पता है उसे कैसे ठीक करना है जब वह बीमार होता है। मदरहुड आपको सिखाता है कि कैसे अपने बच्चे के लिए सिचुएशन को हैंडल करती हैं।'
ये भी पढ़ें: सलमान को मिला था 'चक दे इंडिया' में लीड रोल, इस जिद के चलते हाथ से गई सुपरहिट फिल्मHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !