लाफ्टर शेफ्स में होगी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की एंट्री, इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं गुरुजी की रील्स
4 months ago | 35 Views
कलर्स टीवी का शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' लगातार लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। नए-नए मेहमानों की एंट्री और उनके साथ जमकर होने वाली मस्ती जनता को गुदगुदाने में कामयाब साबित हो रही है। इस शो में नया तड़का लगाते हुए अब मेकर्स इसमें धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य जी की एंट्री कराने वाले हैं। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कथा वाचन के दौरान की उनकी क्लिप को रील बनाकर फैंस खूब शेयर करते हैं और अब देखना होगा कि इस कॉमेडी शो में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की एंट्री के बाद क्या नया मसाला एड होता है।
अनिरुद्धाचार्य जी करेंगे कॉमेडी शो का उद्धार?
सीरियल की टाइमिंग में 1 अगस्त से बदलाव किया गया है और अब दर्शक यह शो हर गुरुवार और शुक्रवार को रात 10 बजे एन्जॉय कर पाएंगे। यह टाइमिंग दर्शकों को प्री-वीकेंड पर डिनर के वक्त बढ़िया कॉमेडी डोज देने का काम करेगी। यह शो 'द कपिल शर्मा शो' की तरह नए-नए मेहमानों की एंट्री और उनके साथ होने वाली जबरदस्त मस्ती के चलते लोकप्रिय होता जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धर्म गुरु की इसमें बतौर मेहमान एंट्री इसे नई हाइप दिलाने में मदद करेगी।
जानें कौन हैं धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज?
बता दें कि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज वृंदावन के चर्चित और लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषि हैं। वह अपने वैदिक ज्ञान और कथा वाचन के अनूठे अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। बात करें कॉमेडी शो Laughter Chefs - Unlimited Entertainment की तो इसमें भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, विकी जैन, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी समेत रीमा शेष, निया शर्मा और कश्मीरा शाह भी नजर आती हैं। शो के अभी तक के सभी एपिसोड खूब पसंद किए गए हैं।
बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला सीजन खत्म होने के बाद अब फैंस के पास कॉमेडी शो के तौर पर कोई ऑप्शन नहीं था, ऐसे में भारती के इस टीवी शो ने उन्हें नया और अच्छा ऑप्शन दिया। लेकिन क्या यह शो उन्हें वैसी ही हाइप और पॉपुलैरिटी दिला पाएगा? यह देखना होगा।
ये भी पढ़ें: पायल मलिक ने अब अरमान को तलाक देने से किया मना, कहा- मरना पसंद करेंगे, लेकिन…