Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, पढ़िए सलमान संग फोटो पर आए कैसे कमेंट

Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, पढ़िए सलमान संग फोटो पर आए कैसे कमेंट

2 months ago | 5 Views

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का 18 वां सीजन आज रात 9 बजे से कलर्स टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर शुरू होने जा रहा है। शो के कुछ खिलाड़ियों के नाम आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिए गए हैं, लेकिन कइयों के नाम प्रीमियर के दौरान ही सामने आएंगे। इस सीजन में कई बड़े चेहरों को अप्रोच किया गया था, लेकिन कई ने अलग-अलग वजहों से शो में आने से मना कर दिया। इस लिस्ट में श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का भी नाम शामिल है। बीते कुछ दिनों में अनिरुद्धाचार्य जी काफी तेजी से पॉपुलर हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक पर वो नजर आए हैं।

बिग बॉस के सेट पर अनिरुद्धाचार्य जी की एंट्री

अनिरुद्धाचार्य जी ने कथा वाचन के दौरान खुद यह बताया था कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था लेकिन वो शो में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिग बॉस अच्छे लोगों के लिए जगह नहीं है। अब बिग बॉस 18 से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अनिरुद्धाचार्य जी और सलमान खान एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी बॉलीवुड के भाईजान को श्रीमद्भगवद्गीता गिफ्ट कर रहे हैं और तस्वीर में दोनों को कैमरा की तरफ देखते स्पॉट किया जा सकता है। इस फोटो पर फैंस ने बेहिसाब कमेंट आए हैं।

बाबाजी को देख कमेंट बॉक्स में क्रेजी हुई फैंस

एक यूजर ने कमेंट किया, "दोनों ही बैचलर हैं।" वहीं एक दर्शक ने लिखा, "बाबाजी क्यों जा रहे हो इस शो पर।" एक फैन ने लिखा, "बाबाजी को कंटेस्टेंट होना चाहिए था। वन साइडेड जीत जाते।" जिन्हें पूरी जानकारी नहीं है उनमें से कई फैंस को यह तस्वीर देखने को बाद कनफ्यूजन हुआ है कि शायद अनिरुद्धाचार्य जी बिग बॉस में जा रहे हैं। उन्होंने कमेंट करके उनके शो पर जाने की बात को लेकर हैरानी जताई है। एक यूजर ने लिखा, "70 में क्या जोड़ें कि 17 हो जाए, बाबाजी सलमान से यह पूछा कि नहीं?" इसी तरह के ढेरों कमेंट इस पोस्ट पर आए हैं।

वाइल्ड कार्ड एंट्री में आएंगे अनिरुद्धाचार्य जी?

एक शख्स ने लिखा कि आज नहीं तो कल मेकर्स बाबाजी को वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में ले ही आएंगे। बता दें कि सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस से पहले अनिरुद्धाचार्य जी लाफ्टर शेफ में भी जा चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले उनके रील्स की वजह से अनिरुद्धाचार्य जी की पॉपुलैरिटी बहुत तेजी से बढ़ी है। बात शो की करें तो बिग बॉस 18 में इस बात तकनीक का जमकर इस्तेमाल होने वाला है। मेकर्स ने इस सीजन का नाम 'टाइम का तांडव' रखा है। लेकिन यह फैंस के लिए किस तरह एंटरटेनिंग होगा, इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Premiere Time: बिग बॉस 18 ग्रैंड प्रीमियर कब और कहां देखें? जानें सभी डिटेल्स

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More