एनिमल के डायरेक्टर ने जावेद अख्तर पर कसा तंज, बोले- मैं उनकी बातों को...
11 days ago | 5 Views
साल 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। हालांकि, समाज के कई लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई थी। फिल्म पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा था। समाज की आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के कई नामी चेहरों ने भी फिल्म की आलोचना की थी। फिल्म की आलोचना करने वालों में जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है। अब फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो गया है। फिल्म की रिलीज के एक साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर इंडियन आइडल के स्टेज पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां जावेद अख्तर पर तंज कसा।
जब कंटेस्टेंट ने की फिल्म की तारीफ
एनिमल के एक साल होने पर संदीप वांगा रेड्डी इंडियन आइडल 15 के स्टेज पर पहुंचे। यहां एक कंटेस्टेंट मायसेम बोसू ने संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल की तारीफ की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ये फिल्म तीन बार देखी है। मायसेम की बात को काटते हुए दूसरी कंटेस्टेंट मानसी ने फिल्म पर आपत्ति जताई। इसपर मायसेम ने कहा कि “मैनें कई बार इन्हें बताया कि एनिमल कितनी अच्छी फिल्म है, लेकिन ये नहीं मानती। मैं चाहती हूं संदीप सर इन्हें समझाएं।”
संदीप ने जावेद अख्तर पर कसा तंज
इसपर मानसी ने फिल्म के एक सीन के बारे में संदीप वांगा से कहा, "फिल्म में एक सीन है मेरा जूता चाटो, उस सीन से मुझे बहुत दिक्कत है।" संदीप ने कहा कि आपको मेरा जूता चाटो सीन से दिक्कत है, लेकिन हीरो के 300 लोगों को मारने से दिक्कत नहीं है?" इसपर मानसी ने कहा कि उन्हें दिक्कत है। फिर मानसी ने जावेद अख्तर का जिक्र करते हुए कहा गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी फिल्म की आलोचना की। जावेद अख्तर का नाम सुनते ही संदीप ने कहा, "अगर जावेद जी गीतकार या कहानीकार नहीं होते तो मैं उनके शब्दों को गंभीरता से लेता।"
क्या बोले थे जावेद अख्तर
बता दें, जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में संदीप वांगा की फिल्म एनमिल को समाज के लिए खतरनाक बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर 10-12 लोग गलत वैल्यू वाली फिल्म बनाते हैं, तो इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब इन लोगों द्वारा बनाई गई चीज बाजार में आती है और सुपरहिट हो जाती है, तो इससे सोसायटी को फर्क पड़ता है।
ये भी पढ़ें: फराह खान ने विवियन को ईशा का असिस्टेंट कहा, रजत को सुनाया बिग बॉस का फैसला
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# एनिमल # रणबीर कपूर # तृप्ति डिमरी