एक नहीं, तीन शादियां करना चाहती हैं अनन्या पांडे, कर रहीं बेसब्री से इंतजार, कहा था- मैं तो…
4 months ago | 39 Views
अनन्या पांडे कुछ दिनों पहले अंबानी परिवार के फंक्शन में बिल्कुल मस्ती के मूड में नजर आईं। वह बारात में डांस करने से लेकर, संगीत की परफॉर्मेंस के दौरान काफी एंजॉय करती दिखीं। इस बीच अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में बात करती हैं। अनन्या कहती हैं कि वह एक नहीं बल्कि 3 शादी करना चाहती हैं।
3 शादी करना चाहती हैं अनन्या
दरअसल, शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के एक एपिसोड के दौरान जब अनन्या के पैरेंट्स चंकी और भावना पांडे 25वीं सालगिरह पर दोबारा शादी करने का प्लान करते हैं तो तब शनाया कहती हैं कि मुझे लगता है कि हमारे फ्रेंड ग्रुप में अनन्या, शनाया और सुहाना खान से पहले शादी करेंगी। जब शनाया कहती हैं कि वह ट्रेडिशनल वेडिंग चाहती हैं तो अनन्या कहती हैं कि हां मुझे भी। मुझे 3 शादी करनी है। मुझे कई सारे फंक्शन्स करने हैं।
आदित्य रॉय कपूर से हुआ ब्रेकअप
बता दें कि अनन्या और आदित्य रॉय कपूर का कुछ दिनों पहले ही ब्रेकअप हुआ है। दरअसल, कुछ समय पहले ही अनन्या और आदित्य रिलेशनशिप में आए थे। दोनों साथ में वेकेशन पर जाते थे, लंच या डिनर करने पर जाते थे। सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन फिर एक दिन खबर आई कि दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि अभी तक दोनों एक्टर्स में से किसी ने इस पर कमेंट नहीं किया है।
प्रोफेशनल लाइफ
अनन्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट पिछले साल खो गए हम कहां में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में थे। फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब वह फिल्म शंकारा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस’ में कृतिका काे रोता देख पायल बोली, आज जो इतनी ट्रोलिंग हो रही है उसकी इकलौती वजह…
# AnanyaPandey # BhavanaPandey # AdityaRoyKapur