अनन्या पांडे के पास है स्पेशल बॉक्स, रखती हैं एक्स बॉयफ्रेंड्स से जुड़ी खास चीजें

अनन्या पांडे के पास है स्पेशल बॉक्स, रखती हैं एक्स बॉयफ्रेंड्स से जुड़ी खास चीजें

3 months ago | 35 Views

अनन्या पांडे की सीरीज आ रही है कॉल मी बे। इस सीरीज का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब अनन्या इसका काफी प्रमोशन कर रही हैं और ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने एक्स की फोटो फ्लश की है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि उन्होंने अपनी एक्स से जुड़ी कुछ चीजें रखी हैं।

नहीं जलाई फोटो

दरअसल, एफएम इंडिया से बात करते हुए अनन्या से पूछा गया कि क्या आपने कभी एक्स की फोटो फ्लश की है तो इस पर एक्ट्रेस हंसी और कहा कि नहीं मैंने ना फोटो जलाई, ना फ्लश किया। अगर मैं ऐसा करके खुद फंस जाती तो। वो ज्यादा बड़ी दिक्कत होगी।

एक्स बॉक्स रखती हैं अनन्या

इसके बाद अनन्या से पूछा गया कि क्या उनके पास एक्स की कोई याद जुड़ी है तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, हां मेरे पास एक एक्स बॉक्स है जिसमें कुछ चीजें और यादे हैं एक्स से जुड़ी। मुझे लगता है कॉर्टनी कार्दशियन ने भी ऐसा ही कुछ किया है। उनके पास भी एक्स बॉस है जिसमें उन्होंने एक्स से जुड़ी चीजें रखी हैं।

कॉल मी बे

अनन्या की सीरीज कॉल मी बे की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि अनन्या का किरदार एक बहुत पैसे वाली लड़की का है जो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। लेकिन तभी उसकी लाइफ ऐसा टर्न लेती है कि वह एक आम लाइफ जीने के लिए मजबूर हो जाती है। वह जर्नलिस्ट की जॉब करती हैं।

इस सीरीज में अनन्या के अलावा वीर दास और वरुण सूद लीड रोल में हैं। इसे इशिता मोइत्रा ने क्रिएट किया है और कोलिन डी कुंचा ने इसे डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, बजट 45 करोड़ और कमाई 0.01 करोड़, दबे पांव यूट्यूब पर हुई रिलीज

#     

trending

View More