एक्स बॉयफ्रेंड की तस्वीरें जला देती हैं अनन्या पांडे! ब्रेकअप की यादों से छुटकारा पाने का बताया तरीका

एक्स बॉयफ्रेंड की तस्वीरें जला देती हैं अनन्या पांडे! ब्रेकअप की यादों से छुटकारा पाने का बताया तरीका

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म CTRL को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक इन्फ्लुएंसर कपल के बारे में है। जब लड़की को पता चलता है कि लड़का उसे धोखा दे रहा है तो वह उसकी यादों से छुटकारा पाने के लिए एक AI एप्प की मदद लेती है, लेकिन चीजें तब बिगड़ जाती हैं जब यह एप्लिकेशन इस लड़की की जिंदगी पर कंट्रोल करना शुरू कर देती है। फिल्म के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने बताया कि उनके लिए एक्स की यादों से छुटकारा पाने का सबसे कारगर तरीका कौन सा है।

एक्स की यादों से कैसे पाएं छुटकारा?

सिद्धार्थ कनन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विक्रमादित्य मोटवानी से पूछा कि अपने तजुर्बे के आधार पर वो बताएं कि अपनी एक्स की यादों से छुटकारा पाने का क्या तरीका है तो उन्होंने कहा- अगली की तलाश में जुट जाइए। विक्रमादित्य के इस सवाल सिद्धार्थ की हंसी छूट गई। इसके बाद डायरेक्टर ने सवाल अनन्या पांडे की तरफ घुमा दिया और तब CTRL फेम एक्ट्रेस ने कहा, "हर कोई इस सिचुएशन में अलग तरह से हैंडल करता है। पहली चीज तो कभी खुद को आगे बढ़ने फोर्स नहीं करना चाहिए।"

अनन्या पांडे ने बताया अपना तरीका

बात आगे बढ़ाते हुए अनन्या पांडे ने कहा, "आपको अपने हर इमोशन को फील करना चाहिए। इसके बाद सारी पुरानी तस्वीरों को जला दीजिए और आप बेहतर महसूस करेंगे।" जब अनन्या पांडे से पूछा गया कि क्या उन्होंने खुद भी कभी तस्वीरें जलाई हैं? तो उन्होंने कहा- हां। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने खुद बकायादा मोमबत्ती से अपने एक्स की तस्वीरों को जलाया है। बात को आगे बढ़ाते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि मुझे तो यही लगता है कि कोई नया इंसान आपकी जिंदगी में आ जाता है तो आप पुरानी चीजें भूल जाते हैं।

चीजें जलाकर मिलता है काफी सुकून

अनन्या पांडे से जब पूछा गया कि क्या वो तस्वीरों को जलाने के बाद उन्हें पैरों से कुचल भी देती हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा कि वो बस जलाकर उन्हें बर्बाद कर देती हैं। अनन्या पांडे ने कहा कि उन्हें चीजें जला देना बहुत पसंद है। वो भौतिक तौर पर उन चीजों को खत्म कर देती हैं। अनन्या पांडे ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सोशल मीडिया से चीजों को डिलीट कर देना काफी नहीं है। उन्हें चीजों को भौतिक तौर पर नष्ट करके ज्यादा खुशी मिलती है। उन्हें चीजें तोड़कर, जलाकर, फाड़कर ज्यादा अच्छा लगता है।

ये भी पढ़ें: ‘सुपरमॉम’ कहे जाने पर ऐश्वर्या राय बच्चन बोलीं- बैठकर दूसरों को सलाह नहीं दूंगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More