Anant Radhika Wedding: मेहमानों ने क्यों पहने अलग रंग के रिस्ट बैंड, QR कोड से कैसे हुई एंट्री… जानें सब

Anant Radhika Wedding: मेहमानों ने क्यों पहने अलग रंग के रिस्ट बैंड, QR कोड से कैसे हुई एंट्री… जानें सब

4 months ago | 33 Views

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की राधिका मर्चेंट से शादी के चर्चे पूरी दुनिया में हैं। उनके जश्न के वीडियोज और तस्वीरों से इंटरनेट भरा पड़ा है। आम लोग इस शादी की चका-चौंध से दंग हैं तो कई लोगों को कुछ कन्फ्यूजन्स भी हैं। जैसे इतने ग्रैंड लेवल पर हुई शादी की क्या व्यवस्थाएं थीं। इतनी भीड़ में मेहमानों की एंट्री बिना अव्यवस्था के कैसे हुई। वहीं कई लोगों का ध्यान सिलेब्स के हाथों में बंधे अलग-अलग कलर्स के बैंड्स ने खींचा। सोशल मीडिया पर काफी डिसकशन चल रहा है कि अलग रंगों का क्या मतलब हो सकता है।

लंदन में रिसेप्शन की खबर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद सबको उनकी शादी का इंतजार था। अब दोनों फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस शादी में देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। जिसमें राजनेता, फिल्मी सितारे, बिजनसमैन से लेकर क्रिकेटर्स तक शामिल थे। शादी के बाद आशीर्वाद समारोहों का सिलसिला जारी है। रिपोर्ट्स हैं कि लंदन में भी एक रिसेप्शन हो सकता है। यह भी चर्चा है कि विराट कोहली किसी इवेंट में शामिल नहीं हुए, वह लंदन के इवेंट में पहुंच सकते हैं।

चौकस रहीं व्यवस्थाएं

इतनी बड़ी शादी में व्यस्थाएं भी चाकचौबंद थीं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वेन्यू पर एंट्री क्यूआर (QR) कोड से हुई थी। इसका मैसेज मेहमानों के फोन और ईमेल पर भेजा गया था। सुरक्षा की कई लेयर्स थीं इसके अलावा इमरजेंसी के लिए प्लान साथ मेडिकल की व्यवस्था भी थी।

कार्ड्स की थी ये खासियत

तीन तरह के इन्विटेशन कार्ड बांटे गए थे जिनमें चांदी के संदूक थे और छोटे से चांदी के मंदिर थे। इसमें अलग-अलग वेडिंग फंक्शन के लिए अलग कार्ड था। कार्ड के साथ कई चीजें थीं जैसे एक कढ़ाई वाला कपड़ा था जिसमें अनंत और राधिका के नाम के पहले दो अक्षर 'AR' बने थे। एक नीले रंग का शॉल था और एक चांदी का बॉक्स था जिसमें कई सारे गिफ्ट्स थे। सबसे सिंपल जो कार्ड था वो लैपटॉप के साइज का डिब्बा था। इसमें तीन भगवानों की चांदी की मूर्तियां थीं।

6 घंटे पहले मिला क्यूआर कोड

कार्ड मिलने वालों को एक ईमेल के जरिय कन्फर्म करना था कि वे आएंगे या नहीं। इसके लिए एक गूगल फॉर्म था। जिन लोगों ने कन्फर्म किया उनके पास इवेंट के 6 घंटे पहले एक QR कोड पहुंचा था। इसे स्कैन करके ही अंदर जाया जा सकता था।

क्यों थे अलग रंग के रिस्ट बैंड्स?

मेहमानों के हाथों में बंधे रिस्टबैंड्स भी काफी चर्चा में रहे। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे कि कपल्स के लिए अलग रंग है। कुछ का मानना था कि सिलेब की हैसियत के हिसाब से बैंड्स थे। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग जोन के हिसाब से इनके रंग थे। इम्प्लॉयी, सिक्योरिटी सर्विस और स्टाफ ने अलग रंग के रिस्ट बैंड्स पहने थे।

पहले आ चुके बिन बुलाए मेहमान

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट और क्यूआर कोड भेजने के बीच टाइम कम रखा गया था। इसकी वजह यह थी कि पिछले इवेंट में कुछ लोगों ने ये क्यूआर कोड बेच लिए थे और कई ऐसे लोग पहुंच गए थे जिन्हें बुलाया नहीं गया था।

ये भी पढ़ें: anupama 15 july 2024: अनुपमा और अनुज का होगा एक्सीडेंट, पलभर में बदल जाएगी पूरी कहानी

#     

trending

View More