'घटिया फिल्म', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' देख चिल्लाए थे एक अंकल, जोया अख्तर ने दिया ये जवाब
2 months ago | 26 Views
बॉलीवुड में जब कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो उसकी स्पेशल स्क्रीनिंग होती है। स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के मेहमान हिस्सा लेते हैं। इन स्क्रीनिंग में फोकस ग्रुप हिस्सा लेता है। अब हाल ही में करण जौहर और जोया अख्तर ने बताया कि उन्हेंन इन स्क्रीनिंग का प्रोसेस बिल्कुल पसंद नहीं है। इस दौरान जोया अख्तर ने बताया कि एक बार ऐसी ही एक स्क्रीनिंग पर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को देख एक अंकल ने उनसे कहा था कि ये घटिया फिल्म है। जोया अख्तर ने उन अंकल को जवाब भी दिया था।
जब गली बॉय की हुई आलोचना
द हॉलीवुड रिपोर्टर की राउंटटेबल में करण जौहर ने कहा, "जोया के पास आपको बताने के लिए एक कहानी है। उन्होंने किसी को फिल्म जिंदगी ना दोबारा दिखाई थी, तो उन्होंने कहा था, ओह फिल्म में बहुत सारे ट्रैवल शॉट्स हैं। उसी शख्स ने गली बॉय देखकर कहा था कि फिल्म में बहुत रैपिंग है। जोया अख्तर ने जवाब दिया था कि 'क्योंकि फिल्म रैप के बारे में है।' उन्होंने कहा था कि मैं यहां क्या कर रही हूं।"
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को बताया घटिया फिल्म
इसके बाद, जोया ने तुरंत कहा, "सच कहूं तो मैं हर फीडबैक को गंभीरता से नहीं लेती हूं। मैं हर चीज को नहीं सुनती हूं। मैं ऐसे होती हूं कि ठीक है ठीक है।" इसके बाद जोया ने एक घटना को याद करते हुए कहा, “एक बार एक फोकस ग्रुप की स्क्रीनिंग के दौरान मेरे ऊपर चिल्लाया गया। मैनें अब इन स्क्रीनिंग पर जाना बंद कर दिया है। एक बार एक अंकल थे, वो किसी प्रोड्यूसर के पिता के दोस्त थे। वो जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की स्क्रीनिंग थी। उन्होंने फिल्म देखकर कहा कि 'यह एक घटिया फिल्म है। चल क्या रहा है? ये लोग कर क्या रहे हैं? ये लोग बस ड्राइविंग कर रहे हैं? जोया ने कहा कि तब मैं ऐसी हो गई थी कि सर, यह फिल्म आपके लिए नहीं है। क्योंकि मैं इस फिल्म को आपके लिए बनाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकती हूं।"
जब जोया उस बातचीत से निकलीं
जोया ने आगे कहा, वो फिल्म उनके लिए नहीं थी। भाग्यवश, स्क्रीनिंग में कुछ 20 साल के बच्चे थे, जो बोल रहे थे कि उन्हें फिल्म पसंद आई, वो फिल्म से कनेक्ट कर पाए। इसके बाद वो लड़ने लगे, तो मैं (जोया) उससे बाहर निकलकर आ गई।”
ये भी पढ़ें: क्या है सोनाक्षी की खूबसूरती का राज? पति ने पोस्ट किया यह वीडियो, देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#