‘सिंघम अगेन’ के सेट पर हुआ था हादसा, 2-3 महीने तक ठीक से देख नहीं पा रहे थे अजय देवगन

‘सिंघम अगेन’ के सेट पर हुआ था हादसा, 2-3 महीने तक ठीक से देख नहीं पा रहे थे अजय देवगन

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ मिलकर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का प्रमोशन किया। प्रमोशन के दौरान शो के होस्ट सलमान खान का ध्यान अजय देवगन की आंख पर गया। सलमान ने अजय से पूछा, “आंख पर जो चोट लगी थी, यहीं इसी के सेट पर लगी थी?” अजय ने सलमान को डिटेल में पूरी बात बताई।

हुई सर्जरी

अजय ने बताया कि ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान, गलत समय पर एक्शन सीक्वेंस करने के कारण उनकी आंख में चोट लग गई थी। अजय बोले, “इसकी वजह से मुझे एक छोटी-सी सर्जरी करवानी पड़ी और 2-3 महीने तक मैं देख नहीं पाया।” सलमान ने कहा, “एक्शन करोगे तो ये सब होता रहता है।”

सलमान को याद आए अजय के पिता

इसके बाद, तीनों ने मिलकर कुछ पुरानी यादें ताजा कीं। अजय बोले, ‘आज कल तो फिर भी थोड़ा आसान हो गया, हमारे जमाने में तो बिना किसी सपोर्ट के चार-पांच माले से छलांग लगानी पड़ती थी।’ सलमान खान  बोले, ‘और आप दोनों के पिता एक्शन डायरेक्ट थे। मैंने अजय के पिता के साथ काम किया है। उनका बेस्ट था कि नाइट शूटिंग 9.30 तक ही होती थी। मुझे बड़ा मजा आता था।’

शिल्पा शिरोडकर के साथ अजय ने की थी फिल्म

इसके बाद, शिल्पा शिरोडकर और अजय देवगन ने सलमान को बताया कि उन दोनों ने एक फिल्म में साथ में काम किया था, जिसका नाम सिंगर था, लेकिन वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। वो अजय देवगन की ‘फूल और कांटे’ के बाद दूसरी फिल्म थी।

ये भी पढ़ें: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन क्लैश पर बोलीं माधुरी दीक्षित, कहा- दर्शकों को तय करना है...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More