
बैंगकॉक स्ट्रिप क्लब गए थे अमिताभ, खुले बटन की शर्ट पहन वह...बिग बी को लेकर डायरेक्टर का दावा
2 months ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन के काम की सभी तारीफ करते हैं। आज तक बिग बी का जो काम को लेकर पैशन है वैसा कम लोगों में है। बिग बी के साथ जो भी काम करते हैं वो हमेशा उनकी एक्टिंग के फैन हो जाते हैं। अब डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बिग बी को लेकर एक किस्सा बताया जब वह उनके साथ फिल्म एक अजनबी में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कैसे बैंगकॉक में बिग बी ने वहां का कल्चर एक्सप्लोर करना चाहा और तभी वह एक एक्जॉटिक पार्टी में पहुंच गए थे।
बैंगकॉक में स्ट्रिप क्लप गए बिग बी
फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में अपूर्व ने कहा, 'मैंने कहा सर ये पटपोंग है, यहां लाइव शोज होते हैं। अगर मैं आपको यहां लेकर जाऊंगा तो दंगे हो जाएंगे। उन्होंने कहा नहीं हम जाएंगे। तो मैंने कहा चलो। अपूर्व ने बताया कि उनके साथ अर्जुन रामपाल, प्रोड्यूसर बंटी वालिया और बाकी कई लोग गए। वे लोग फिर बैंगकॉक के रेड लाइट ड्रिस्टिक्ट में चले गए।'
क्या बोले थे बिग बी
अपूर्व ने कहा, 'अमित जी ने शर्ट पहनी थी जिसके आधे बटन खुले थे और मैंने थाई धोती जैसी चीज पहनी थी। वह पटपोंग में चल रहे थे और हम फिर एक एग्जॉटिक पार्टी में पहुंच गए जहां वैसे शोज होते हैं। अमित जी ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा था। तो सोचिए हम अमित जी के साथ शो में थे और जो इंडियन्स थे वो पागल हो गए। वह ऐसे चल रहे थे जैसे जुहू में थे।'
अपूर्व ने आगे बताया कि शो के बाद बिग बी ने कहा कि बहुत बढ़िया। वे फिर सुबह के ढ़ाई-3 बजे आए और बिग बी फिर 5.30 बजे सेट पर आ गए थे शूट के लिए। बस ढ़ाई घंटे बाद।
बिग बी के बारे में बता दें कि वह फिलहाल शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। अब वह फिल्म सेक्शन 84 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी हैं।
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल की छावा है एक मास्टरपीस, इन 5 खासियत की वजह से जरूर देखी जानी चाहिए