अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा का सपना हुआ सच, IIM में हुआ एडमिशन, जानें करने जा रही हैं कौन सा कोर्स

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा का सपना हुआ सच, IIM में हुआ एडमिशन, जानें करने जा रही हैं कौन सा कोर्स

2 months ago | 25 Views

महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा एक ऐसी स्टार किड हैं, जिन्होंने खुद के लिए एक अलग ही रास्ता चुना है। नव्या ने फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के बजाए अपने लिए अलग करियर को चुना। वो अपने पिता की तरह एक फेमस बिजनेसमैन बनना चाहती हैं। इसी बीच अब नव्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनका एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया। नव्या ने हमेशा से ही देश के जाने-माने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में एडमिशन लेने का सपना संजोया था, जिसे अब उन्होंने पूरा कर दिखाया है। आइए जानते हैं IIM से वो कौन सा कोर्स करने जा रही हैं। 

IIM में नव्या को मिला दाखिला

नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए नव्या ने फैंस को उनके इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में एडमिशन मिलने की जानकारी दी है। फोटोज शेयर करने के साथ ही नव्या ने कैप्शन में लिखा, 'सपने सच होते हैं।' इसके साथ ही नव्या ने बताया है कि वो साल 2026 तक इस संस्थान से पढ़ाई करेंगी। वो लिखती हैं, 'अगले 2 साल... बेस्ट लोगों और फैकल्टी के साथ! 'ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम (BPGP MBA)। कैप्शन में उन्होंने अपने कोर्स का नाम भी क्लियर कर दिया है।

बेहद खुश नजर आईं नव्या

नव्या ने सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में वो कॉलेज के गेट पर खड़ी होकर IIM के नाम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा वो किसी में अपने कॉलेज की झलक तो कई तस्वीरें में अपने नए दोस्तों और फैकल्टी के साथ पोज देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस ने उन्हें नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई दी है। वहीं, कई यूजर्स नव्या से उनके कोर्स के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं कि वो यहां पर कौन सा कोर्स करने आई हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

नव्या की इन तस्वीरों पर करिश्मा कपूर लिखती हैं, 'बधाई हो नव्या।' अनन्या पांडे, शनाया कपूर, जोया अख्तर ने भी प्यार बरसाया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'चलो कुछ तो नॉर्मल देखा। एक तो आप भारत में ही पढ़ रहे हो और दूसरा एक नॉर्मल कोर्स कर रहे हो, वर्ना ऐसे बड़े परिवारों में अजीब से कोर्स करते हैं जो बहुत कम लोग करते होंगे।' एक और यूजर ने लिखा, 'BPGP कोर्स के बारे में कभी नहीं सुना, ये क्या है?' तो वहीं कुछ लोग ये भी सवाल किया कि क्या उन्होंने पेपर क्लियर करके एडमिशन लिया या फिर पैसे देकर। ऐसे कई और कमेंट नव्या के इस पोस्ट पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आतंकियों के हिंदू नाम पर बवाल, फिल्म IC-814 पर BJP भी भड़की; क्या है असली पहचान

#     

trending

View More