अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट- अच्छाई का परिणाम अच्छा होता है और तुम...
13 days ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने बेटे अमिताभ बच्चन के सपोर्ट में मैसेज करते रहते हैं। इतना ही नहीं वह उनकी तारीफ भी खुलकर करते हैं। अब बिग बी ने अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा कि अच्छाई का परिणाम अच्छा होता है। इसके अलावा बिग बी ने यह भी लिखा कि तुम बहुत अच्छे हो।
क्या है वीडियो में
दरअसल, वीडियो में अभिषेक अपनी जर्नी के बारे में बात कर रहे हैं। वह बोलते हैं कि एक समय ऐसा आता है जब व्यक्ति में मीनिंगफुल इम्पैक्ट डालने की चाहत महसूस होती है और इसी वजह से आप कुछ इंस्पिरेशनल करते हैं।
बिग बी बोले आप बहुत अच्छे हो
बिग बी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'गहरा और योग्यता से भरा हुआ। आपकी मानवता और आई वॉन्ट टू टॉक में एक अभिनेता के रूप में किसी भी अहंकार से दूर रहना ही आपको श्रेष्ठ बनाता है। ईश्वर कृपा, दादा जी दादी का आशीर्वाद और पूरे परिवार का स्नेह और प्यार, सदा! अच्छाई का परिणाम अच्छा होता है और तुम बहुत अच्छे हो।'
अभिषेक की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक की बात करें तो इसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अभिषेक के अलावा पर्ल डे, जॉनी लीवर, क्रिस्टिन भी हैं। फिल्म एक एनआरआई की सच्ची कहानी पर है जो कैंसर सर्वाइवर है। इसमें सिंगल फादर की जर्नी को दिखाया है जिसका अपनी बेटी के साथ रिश्ता काफी चैलेंजिंग होता है।
वहीं बिग बी की बात करें तो वह लास्ट फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे। इस फिल्म में बिग बी के साथ रजनीकांत लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अभी बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: 'झूमे जो पठान' गाने पर थिरके शाहरुख खान, एक-एक डांस मूव्स पर क्रेजी हुए फैंस, वीडियो वायरलHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अमिताभबच्चन # अभिषेकबच्चन