अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर के गिफ्ट के लिए हाथ से लेटर लिखकर कहा थैंक्यू, भविष्य के लिए दी बधाई
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ खास रिश्ता शेयर करते हैं। दोनों ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी साथ काम किया था। ऐसे में जब रणबीर ने अपने फुटवियर ब्रांड की शुरुआत की तो एक जोड़ी स्नीकर्स अमिताभ बच्चन को भी भेजे थे। अपनी पसंद और फिट के स्नीकर्स पाकर महानायक इतना खुश हुए कि उन्होंने रणबीर के लिए हाथ से लिखा नोट भेज दिया। इस नोट में एक्टर ने उन्हें बिजनेस की दुनिया में कदम रखने और आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
रणबीर के ब्रांड ARKS के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन के इस हाथ से लिखे नोट को शेयर किया गया है। इस नोट में महानायक ने लिखा है, ‘डियर रणबीर, आपके गिफ्ट ARKS स्नीकर्स के लिए आभार। इन्हें पहनकर देखा और काम पर भी पहना। ये काफी अच्छे और आरामदायक हैं! आपको और आपके इस प्रयास को मेरी शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार।” रणबीर कपूर ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ARKS ब्रांड लॉन्च करने का एलान किया था। ब्रांड का पहला स्टोर 201 वाटरफील्ड रोड, बांद्रा में 15 फरवरी को खोला गया। इस ब्रांड पर पिछले 10 सालों से काम हो रहा था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर को एनिमल में पसंद करने के बाद उन्हें नितेश तिवारी की रामायण के राम बने देखने का इंतजार हो रहा है। पिछले साल एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी होंगे। यह मेगा प्रोजेक्ट क्रिसमस 2025 पर थिएटर में रिलीज होगा। अगले साल के लिए एक्टर के पास संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल पार्क होगी।
ये भी पढ़ें: Oscar 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट, इस कैटेगरी में पहली बार ब्लैक को मिला अवॉर्ड