
अमिताभ बच्चन ने लिखा 'जाने का समय आ गया है', इमोशनल हुए फैंस
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने विचार अपने फैंस के साथ शेयर करते देखे गए हैं। लेकिन इस बार एक्टर ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं। एक्टर ने बीती शाम X पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था ‘जाने का समय आ गया है’। एक्टर के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस एक्टर से ये लिखने की वजह पूछ रहे हैं। कुछ ने इमोशनल हो कर ऐसी बातें नहीं कहने को कहा तो कुछ इसे एक्टर के काम से जोड़ रहे हैं।
X यूजर ने अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा ‘कहां जाने का समय आ गया है सर?’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसा मत लिखा करिए सर,’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सर जी, क्या लिख रहे हैं? मतलब?, अन्य यूजर ने लिखा ‘ऐसा मत कहा करिए, आप तो महानायक हैं।’ अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के पीछे का मतलब साफ नहीं है, जिससे फैंस की चिंता और बढ़ गई है।
बता दें, 5 फरवरी को अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में पैदा हुए अभिषेक को देख रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ कुछ नर्सें भी नजर आ रही हैं। अमिताभ बेटे अभिषेक के सबसे ज्यादा करीब हैं।
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा, वे 'कलकि 2898 एडी' के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे, जिसमें वे अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही, दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' के इंडियन रीमेक में भी उन्हें देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: भाई की बारात में पति निक संग झूम के नाचीं प्रियंका चोपड़ा, नीता अंबानी और उनकी बहू ने भी किया डांस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!