याराना के इस सीन के लिए अमिताभ बच्चन ने की थी रातभर मेहनत, बोले- बहुत मुश्किल था

याराना के इस सीन के लिए अमिताभ बच्चन ने की थी रातभर मेहनत, बोले- बहुत मुश्किल था

2 months ago | 23 Views

साल 1981 में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म रिलीज हुई। फिल्म का नाम था याराना। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने फिल्म के उस सीन के बारे में बात की जहां उन्हें जल्दी-जल्दी कच्चा पापड़-पक्का पापड़ बोलना था। उन्होंने बताया कि कैसे उनके लिए यह सीन करना बहुत मुश्किल हो रहा था। 

अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा

शो पर बिग बी के सामने कंटेस्टेंट स्वप्न चतुर्वेदी बैठे हुए थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान बताया कि अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना उनकी पसंदीदा फिल्म है। उन्होंने कहा कि उन्होंने याराना कम से कम 500 बार देखी है। स्वप्न ने इसके बाद बताया कि फिल्म में उनका पसंदीदा सीन कौन सा है। स्वप्न ने बताया कि उनका फेवरेट सीन वो वाला है जहां अमिताभ बच्चन को उनके हिन्दी के शिक्षक हिन्दी सिखाने की कोशशि कर रहे होते हैं। 

बता दें, फिल्म में होता यूं है कि अमिताभ बच्चन को उनके टीचर हिन्दी सिखाने की कोशिश करते हैं। तभी अमिताभ बच्चन उनसे कहते हैं कि वो जल्दी-जल्दी ‘कच्चा पापड़-पक्का पापड़' बोलकर दिखाएं। अमिताभ बच्चन इस सीन में बहुत जल्दी-जल्दी कच्चा पापड़-पक्का पापड़ बोलते हुए नजर आते हैं। 

क्या था सीन?

इसी सीन के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुझसे भी नहीं हो पा रहा था। मैनें बस कच्चा पापड़-पक्का पापड़ बोला था, बहुत मुश्किल होता है सर ये…काफी हमने उसका रिहर्सल किया। क्योंकि जब बताया गया कि यह दृश्य आनेवाला है कल, और यह आपको बोलना पड़ेगा, रातभर हम उसको बोलते रहे कच्चा पापड़-पक्का पापड़, पर याद नहीं हुआ फिर जब टेक हुआ तो बहुत सारे रीटेक हुए…वो सही नहीं बैठ रहा था, बहुत मुश्किल होता था उसको तेजी से बोलना।"

अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना दो दोस्तों की कहानी है। साल 1981 में आई इस फिल्म के गाने ऐसे हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। सारा जमाना हसीनों का दीवाना, तेरे जैसा यार कहां, छूकर मेरे मन को जैसे गाने अमिताभ बच्चन की इसी फिल्म के हैं। 

ये भी पढ़ें: महाभारत में द्रौपदी से लेकर मधुबाला की बायोपिक तक! तृप्ति डिमरी ने बताई अपने ड्रीम रोल्स की लिस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More