अमिताभ बच्चन 2000 में KBC का एक एपिसोड होस्ट करने का 25 लाख लेते थे, अब KBC 16 के लिए ले रहे हैं इतने करोड़

अमिताभ बच्चन 2000 में KBC का एक एपिसोड होस्ट करने का 25 लाख लेते थे, अब KBC 16 के लिए ले रहे हैं इतने करोड़

4 months ago | 34 Views

अमिताभ बच्चन पिछले 24 साल से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। साल 2000 में जब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शुरू हुआ था तब सुपरडुपर हिट साबित हुआ था। उस समय अमिताभ बच्चन ‘केबीसी’ का एक एपिसोड होस्ट करने का 25 लाख रुपये लेते थे। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ते चला गया, अमिताभ बच्चन की फीस भी बढ़ते चली गई। 

ऐसे बढ़ी फीस

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, चाैथे सीजन तक आते-आते अमिताभ बच्चन की फीस डबल हो गई। वह ‘केबीसी 4’ को होस्ट करने का 50 लाख लेने लगे। केबीसी के दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी और छठे सीजन तक, अमिताभ बच्चन की फीस 1.5 करोड़ रुपये हो गई। आठवें सीजन के दौरान, उनकी फीस बढ़कर 2 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड तक पहुंच गई। 

केबीसी 16 के लिए चार्ज कर रहे हैं इतने करोड़

जब नौवां सीजन टेलीकास्ट हुआ तब अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस 2.6 करोड़ रुपये कर ली। दसवें सीजन में अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये कमाए और शो को सफल बनाया। इसके बाद ग्यारहवें सीजन से लेकर तेरहवें सीजन तक उन्होंने प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये लिए। वहीं अब अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट करने का 5 करोड़ रुपये (प्रति एपिसोड) ले रहे हैं। 

इतनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, जया बच्चन द्वारा दायर किए गए चुनावी हलफनामे में लिखा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल संपत्ति 1,63,56,190 रुपये थी। वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 273,74,96,590 रुपये थी।

ये भी पढ़ें: कबीर सिंह ऑफर हुई होते तो क्या करते राजकुमार राव, विवादित थप्पड़ सीन पर क्या बोले एक्टर?

#     

trending

View More