अमिताभ बच्चन ने इशारों में बताई अपने घर की कहानी, बोले- अब वहां अलग किस्म का खेल होता है

अमिताभ बच्चन ने इशारों में बताई अपने घर की कहानी, बोले- अब वहां अलग किस्म का खेल होता है

2 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन पूरा ध्यान रखते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति देख रहे दर्शक ठहाके लगाते रहें। वह बीच-बीच में अपने घर और जिंदगी की कहानियां भी सुनाते हैं। केबीसी 16 के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा कि क्या वह आज भी घर पर क्रिकेट खेलते हैं? इस पर अमिताभ बच्चन ने मजेदार जवाब दिया।

अलग किस्म का खेल

केबीसी में अमिताभ बच्चन भौतिक भरतभाई भंडारी के साथ गेम खेल रहे थे। बिग बी ने भौतिक से स्पोर्ट्स के सवाल किए। इनके जवाब उन्होंने ठीक से दे दिए। इसके बाद अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या वह घर पर क्रिकेट खेलते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन बोले, 'अभी कहां खेलेंगे भाई साहब। अलग किस्म का खेल होता है घर के ऊपर। समझ जाइए आप। गेंद, स्टंप, बैट्स और अम्पायर सब होते हैं। आजकल हम अम्पायर की भूमिका निभा रहे हैं।'

बिग बी ने दी स्पोर्ट्स जॉइन करने की सलाह

बिग बी ने भौतिक से पूछा कि क्या उनकी रुचि स्पोर्ट्स में है? इस पर वह बोले, मैं क्रिकेट अच्छा खेलता हूं। इस पर बिग बी ने जवाब दिया, 'फिर आप यहां क्या कर रहे हैं, क्रिकेट टीम जॉइन कीजिए।' अमिताभ बच्चन ने ये भी पूछा कि भौतिक बैटिंग या बॉलिंग में क्या अच्छा करते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया, दोनों।

ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती पर बहू मदालसा शर्मा बोलीं- कभी खत्म ना होने वाली किताब लिखी जा सकती है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More