अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘इसलिए आपने हिन्दुस्तान टाइम्स के इवेंट में…’

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘इसलिए आपने हिन्दुस्तान टाइम्स के इवेंट में…’

20 days ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन ने उस ट्वीट पर रिएक्शन दिया है जिसमें उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की तारीफ की गई है। दरअसल, अभिषेक इन दिनों अपनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ प्रमोट करने में बिजी हैं। वह बीते दिन ‘बी हैप्पी’ की स्टार कास्ट के साथ पैप्स के सामने आए और उन्होंने फोटोशूट करवाया। कुछ लोगों ने अभिषेक के लुक की तारीफ की तो कुछ ने उनके दोनों हाथों में घड़ी पहनने के स्टाइल पर सवाल उठाए। वहीं अब अमिताभ ने उनके लुक पर कमेंट किया है।

अमिताभ बच्चन ने जिस ट्वीट को री-ट्वीट किया है उस ट्वीट में अभिषेक बच्चन के स्टाइल की तारीफ की गई है। ऐसे में अमिताभ ने उसे रीट्वीट कर लिखा, ‘वाकई.. इसलिए आप ने हिन्दुस्तान टाइम्स के इवेंट में सबसे स्टाइलिश का अवॉर्ड जीता है.. आप सबसे अच्छे हैं भैय्यू.. प्यार और आशीर्वाद।’

Amitabh Bachchan Special Post For Son Abhishek Bachchan Says Tum Bahut Ache  Ho अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट- अच्छाई का परिणाम  अच्छा होता है और तुम ...

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिषेक के साथ नोरा फतेही भी नजर आएंगी। फिल्म में दोनों का लव एंगल दिखाया जाएगा। फिल्म में एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी, जहां पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 से निकलने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर फैंस हुए हैरान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अमिताभबच्चन     # अभिषेकबच्चन     # मुंबई    

trending

View More